Close

बॉलीवुड स्टार्स का सोशल मीडिया भी देशभक्ति के रंग में रंगा, तिरंगा शेयर करके सेलेब्स ने ऐसे दी 79th स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Bollywood Stars Paint Social Media In Tricolour As They Celebrate 79th Independence Day With Pride)

आज 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के मौके पर हर देशवासी का सीना गर्व से ऊंचा है और उनमें देशभक्ति की लहर दौड़ रही है, वहीं सिने वर्ल्ड में भी यही लहर देखने को मिल रही है. तमाम स्टार्स ने देशवासियों को खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उनका सोशल मीडिया तिरंगे के रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है. 

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो पोस्ट करके देशवासियों को शानदार तरीके से शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने  लिखा, "आजादी तोहफे में नहीं आई, इसकी कीमत है चुकाई. किसी ने कलम से बताई, तो किसी ने खून से सजाई. किसी ने जेल में जिंदगी बिताई, किसी ने भूखे पेट निभाई. किसी ने फांसी चूम के अपनाई, तो किसी की कुर्बानी इतिहास में न आई. आजादी के हर सेनानी, हर क्रांतिकारी, हर देशभक्त को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. ऐ भारत, तेरे जैसा कोई नहीं." 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तिरंगे की एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है "हमारे देश और उसकी शानदार भावना को सलाम. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."

वरुण धवन (Varun Dhawan)

वरुण धवन ने अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर-2' के पहले पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सनी देओल सैन्य वर्दी में देशभक्ति और जोश से भरे दिख रहे हैं. वहीं, आसपास चिंगारी उड़ती दिख रही है. वरुण ने इसे कैप्शन दिया, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)

सुनील शेट्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कभी वह तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं, तो कभी सेना के जवानों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.  उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी सेना जैसी कोई ताकत नहीं, मुझे भारतवासी होने पर गर्व है. उन वीर जवानों को सलाम, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं और हमें आजादी से जीने देते हैं. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."

अनन्या पांडे (Ananya Pandey)

अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर तिरंगा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर भारतीय होने का गर्व और खुशी साफ झलक रही है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

अक्षय कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बीच पर वर्कर्स के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, उन लोगों के पीछे तिरंगा झंडा शान से लहराता दिख रहा है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "आजादी का एहसास और भी अच्छा लगता है जब हम अपने आसपास की जमीन का ध्यान रखते हैं. बीच पर वॉलीबॉल खेल रहा था, तभी कुछ असली हीरो मिले, जो हमारे बीच को साफ रख रहे थे… मुस्कान से भरे, दिल से जुड़े हुए लोग."

कुणाल खेमू और सोहा अली खान (Kunal Khemu-Soha Ali Khan)

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने भी तिरंगा फहराया. उन्होंने बेटी इनाया के साथ तिरंगा लहराते हुए कई तस्वीरें शेयर करके फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

विकी कौशल (Vicky Kaushal)

विकी कौशल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरंगे के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे. 

अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर ने जयहिंद के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, "विश्वभर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई. प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करे. जय हिंद."

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे टाइगर श्रॉफ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टाइगर तिरंगा पकड़े हुए देशभक्ति में डूबे और पूरे एक्शन में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने 'जय हिंद' कैप्शन दिया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/