विंडो ड्रेसिंग: परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? (Window Dressing: Curtain Ideas For Home Makeover)
नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? आइए, जानते हैं. क्या आप अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं? क्या आप अपने घर की सजावट को लेकर परेशान हैं? तो अब रिलैक्स हो जाइए. बस, बाज़ार से कुछ ख़ूबसूरत परदे ले आइए और मिनटों में कीजिए अपने ड्रीम होम का मेकओवर. लिविंग रूम सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को सजाइए. लिविंग रूम के लिए सोफे के कुशन से मैच करते हुए कलर के हैवी परदे चुनें. ऐसा करने से आपका लिविंग रूम रॉयल व क्लासी नज़र आएगा. हां, परदों का चुनाव करते समय दीवार के कलर को भी ध्यान में रखें. डायनिंग रूम डायनिंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए लंबे और क्लासी ब्रोकेड कर्टन का चुनाव करें, जिनकी लंबाई फ्लोरिंग से चार इंच ऊपर हो. ये कर्टन डायनिंग रूम को न्यू लुक देंगे और घर आए मेहमान आपकी ख़ातिरदारी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे. गेस्ट रूम गेस्ट रूम के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करते हुए परदे गेस्ट रूम को आकर्षक बनाते हैं. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट कलर की है, तो परदे का कलर भी उससे मैच करता हुआ ही रखें. हां, रॉयल लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर ट्राई किया जा सकता है. बेडरूम बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम में हल्के फैब्रिक, जैसे- सिल्क, सिंथेटिक आदि का प्रयोग करें. लॉबी/स्टडी रूम लॉबी/स्टडी रूम के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन है. इससे यहां बैठकर पढ़ने या बात करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. इस एरिया के लिए हैवी परदे का चुनाव करें. किड्स रूम बच्चों के कमरे को सजाने के लिए खिड़कियों छोटे परदे लगाएं. इससे परदे में फंसकर उनके गिरने का डर नहीं रहेगा. आपने कई बार देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे छुपकर बच्चे आपको बुलाते हैं. अतः बच्चों के कमरे में बहुत लंबे परदे लगाने से बचें. बच्चों के कमरे में उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या फ्लोरल प्रिंट वाले परदे लगाएं. मेन डोर घर का पहला आकर्षण मेन डोर होता है इसीलिए घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ख़ूबसूरती से बनाया जाता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए इसलिए परदों का चयन करते समय ख़ास ध्यान दें. मेन डोर के लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का चुनाव करें. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा. कैसे करें सफ़ाई? खाना बनाते समय धुंआ, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी, सिगरेट का धुंआ… परदों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. ऐसे में परदों की ख़ूबसूरती और रंगत बनाए रखने के लिए उनकी इस तरह सफ़ाई करेंः वॉशिंग मशीन की बजाय परदों को हाथ से धोएं. इससे इनकी ख़ूबसूरती बनी रहती है.परदों को ब्रश से साफ़ न करें, इससे रोएं निकल सकते हैं. सिल्क के परदों को घर पर धोने की बजाय ड्राईक्लीन कराएं. परदों को एक साथ पानी में भिगोने की ग़लती न करें. इससे एक परदे का रंग दूसरे पर लग सकता है और परदे ख़राब हो सकते हैं.परदे धोते समय डिटर्जेंट के साथ फैब्रिक सॉफ्टनर का भी इस्तेमाल करें. इससे परदों की ख़ूबसूरती बरक़रार रहती है. हल्के फैब्रिक वाले परदों को आप वैक्यूम क्लीनर से भी साफ़ कर सकती हैं. हफ़्ते में एक बार ऐसा करने से परदे साफ़ और सुंदर दिखेंगे.परदे साफ़ करते समय कर्टन रिंग्स को साफ़ करना न भूलें.अगर परदों को साफ़ करने का समय नहीं है, तो उन पर फ्रेशनर स्प्रे करें. सेंसिटिव फैब्रिक से बने परदों को सीधे धूप में न सुखाएं और न ही ऐसी खिड़की पर टांगें जहां बहुत ज़्यादा धूप आती हो.प्रतिदिन हल्के ब्रश से परदों को ऊपर से नीचे की ओर साफ़ करें. भूलकर भी नीचे से ऊपर की ओर सफ़ाई न करें.अगर आपके परदे कॉटन के हैं, तो उन्हें हर हफ़्ते वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं. स्मार्ट टिप्स खिड़कियों पर परदे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों, फर्नीचर, कारपेट और परदों के बीच सही तालमेल हो.दिन में परदों को पूरा फैलाने की बजाय ख़ूबसूरत डोरी/बैंड से बांध दें. इससे दिन के समय घर में रोशनी भी आएगी और परदे देखने में ख़ूबसूरत भी लगेंगे.अगर आपके कमरे में बहुत तेज़ धूप आती है, तो डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपके कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं आती है, तो डार्क की बजाय हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करें. आजकल वुडन ब्लाइंड और चिक बहुत चलन में हैं. अगर आपके लिविंग रूम की खिड़की की चौड़ाई बहुत ज़्यादा है, तो ब्लाइंड का इस्तेमाल करें. रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इनका इस्तेमाल बहुत आसान है. Read more...
नए सिरे से घर सजाने या घर का लुक बदलने के लिए परदे बेस्ट ऑप्शन हैं. ख़ूबसूरत और ट्रेंडी परदों से कैसे करें अपने ड्रीम होम का मेकओवर? आइए, जानते हैं. क्या आप अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं? क्या आप अपने घर की सजावट को लेकर परेशान हैं? तो अब रिलैक्स हो जाइए. बस, बाज़ार से कुछ ख़ूबसूरत परदे ले आइए और मिनटों में कीजिए अपने ड्रीम होम का मेकओवर. लिविंग रूम सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को सजाइए. लिविंग रूम के लिए सोफे के कुशन से मैच करते हुए कलर के हैवी परदे चुनें. ऐसा करने से आपका लिविंग रूम रॉयल व क्लासी नज़र आएगा. हां, परदों का चुनाव करते समय दीवार के कलर को भी ध्यान में रखें. डायनिंग रूम डायनिंग रूम को एलिगेंट लुक देने के लिए लंबे और क्लासी ब्रोकेड कर्टन का चुनाव करें, जिनकी लंबाई फ्लोरिंग से चार इंच ऊपर हो. ये कर्टन डायनिंग रूम को न्यू लुक देंगे और घर आए मेहमान आपकी ख़ातिरदारी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे. गेस्ट रूम गेस्ट रूम के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करते हुए परदे गेस्ट रूम को आकर्षक बनाते हैं. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट कलर की है, तो परदे का कलर भी उससे मैच करता हुआ ही रखें. हां, रॉयल लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर ट्राई किया जा सकता है. बेडरूम बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेम्प्रेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम में हल्के फैब्रिक, जैसे- सिल्क, सिंथेटिक आदि का प्रयोग करें. लॉबी/स्टडी रूम लॉबी/स्टडी रूम के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर बेस्ट ऑप्शन है. इससे यहां बैठकर पढ़ने या बात करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. इस एरिया के लिए हैवी परदे का चुनाव करें. किड्स रूम बच्चों के कमरे को सजाने के लिए खिड़कियों छोटे परदे लगाएं. इससे परदे में फंसकर उनके गिरने का डर नहीं रहेगा. आपने कई बार देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे छुपकर बच्चे आपको बुलाते हैं. अतः बच्चों के कमरे में बहुत लंबे परदे लगाने से बचें. बच्चों के कमरे में उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या फ्लोरल प्रिंट वाले परदे लगाएं. मेन डोर घर का पहला आकर्षण मेन डोर होता है इसीलिए घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ख़ूबसूरती से बनाया जाता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए इसलिए परदों का चयन करते समय ख़ास ध्यान दें. मेन डोर के लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का चुनाव करें. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा. कैसे करें सफ़ाई? खाना बनाते समय धुंआ, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी, सिगरेट का धुंआ… परदों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. ऐसे में परदों की ख़ूबसूरती और रंगत बनाए रखने के लिए उनकी इस तरह सफ़ाई करेंः वॉशिंग मशीन की बजाय परदों को हाथ से धोएं. इससे इनकी ख़ूबसूरती बनी रहती है.परदों को ब्रश से साफ़ न करें, इससे रोएं निकल सकते हैं. सिल्क के परदों को घर पर धोने की बजाय ड्राईक्लीन कराएं. परदों को एक साथ पानी में भिगोने की ग़लती न करें. इससे एक परदे का रंग दूसरे पर लग सकता है और परदे ख़राब हो सकते हैं.परदे धोते समय डिटर्जेंट के साथ फैब्रिक सॉफ्टनर का भी इस्तेमाल करें. इससे परदों की ख़ूबसूरती बरक़रार रहती है. हल्के फैब्रिक वाले परदों को आप वैक्यूम क्लीनर से भी साफ़ कर सकती हैं. हफ़्ते में एक बार ऐसा करने से परदे साफ़ और सुंदर दिखेंगे.परदे साफ़ करते समय कर्टन रिंग्स को साफ़ करना न भूलें.अगर परदों को साफ़ करने का समय नहीं है, तो उन पर फ्रेशनर स्प्रे करें. सेंसिटिव फैब्रिक से बने परदों को सीधे धूप में न सुखाएं और न ही ऐसी खिड़की पर टांगें जहां बहुत ज़्यादा धूप आती हो.प्रतिदिन हल्के ब्रश से परदों को ऊपर से नीचे की ओर साफ़ करें. भूलकर भी नीचे से ऊपर की ओर सफ़ाई न करें.अगर आपके परदे कॉटन के हैं, तो उन्हें हर हफ़्ते वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं. स्मार्ट टिप्स खिड़कियों पर परदे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों, फर्नीचर, कारपेट और परदों के बीच सही तालमेल हो.दिन में परदों को पूरा फैलाने की बजाय ख़ूबसूरत डोरी/बैंड से बांध दें. इससे दिन के समय घर में रोशनी भी आएगी और परदे देखने में ख़ूबसूरत भी लगेंगे.अगर आपके कमरे में बहुत तेज़ धूप आती है, तो डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपके कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं आती है, तो डार्क की बजाय हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करें. आजकल वुडन ब्लाइंड और चिक बहुत चलन में हैं. अगर आपके लिविंग रूम की खिड़की की चौड़ाई बहुत ज़्यादा है, तो ब्लाइंड का इस्तेमाल करें. रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इनका इस्तेमाल बहुत आसान है.
Read more...होम डेकोर करते समय बचें इन 9 ब्लंडर्स से (9 Home Décor Blunders You Should Always Avoid)
अपने ड्रीम होम को बहुत ख़ूबसूरत बनाने के चक्कर में कई बार आप ऐसी ग़लतियां कर जाती हैं जो आपके आशियाने की ख़ूबसूरती बिगाड़ देता है. घर कौन-कौन से डेकोर ब्लंडर्स से कैसे बचें? आइए, जानते हैं. 1 सही प्लान का अभाव सबसे पहली ग़लती है बिना प्लान किए ही घर को सजाने की तैयारी शुरू करना. कई बार लोग घर की ज़रूरत जाने बिना ही उसमें बदलाव करना शुरू कर देते हैं, जैसे- एरिया मापे बिना ही फर्नीचर ख़रीदना, वॉल पेंटिंग करवाना, डेकोरेविट आइटम्स का ढेर आदि. क्या करें?घर को सजाने की बात दिमाग़ में आते ही सबसे पहले ख़ुद ही पूरी तरह से अपने घर का मुआयना कर लें. कहां कौन सी चीज़ फिट आएगी, सोफा कितना बड़ा चाहिए, डायनिंग टेबल का साइज़ और डिज़ाइन आपके घर के अनुसार कैसा होना चाहिए? आदि बातों पर पहले ही विचार कर लें, फिर काम शुरू करें. 2 कुशन हॉल में सोफे पर आराम से बैठने के लिए कुछ कुशन की ज़रूरत होती है, बहुत ज़्यादा कुशन रखने से हॉल का लुक बिगड़ जाएगा, साथ ही बैठने की जगह भी बहुत कम बचती है. क्या करें?सोफे या फिर बैठक के हिसाब से कुशन का चुनाव करें. सोफे पर कुशन का ढेर लगाने की बजाय जितना ज़रूरी हो उतना ही रखें. घर में अगर सोफे की बजाय नीचे बैठने का सिस्टम है, तो कुशन के साथ गोल वाले पिलो भी रखें. इससे घर को डिफरेंट लुक मिलेगा. 3 बेडौल फर्नीचर घर की ख़ूबसूरती बहुत हद फर्नीचर पर निर्भर करती है. बेडौल यानी बिना साइज़ का फर्नीचर आपके घर के लुक को बिगाड़ सकता है. हॉल में सोफे की साइज़ अगर आधे कमरे तक फैली हो और साथ में बड़ा शो-केस भी हो, तो आपका हॉल छोटा और भरा-भरा नज़र आएगा. क्या करें? घर में अगर फर्नीचर लाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले सारे सामान की एक लिस्ट बनाएं. हर कमरे के हिसाब से फर्नीचर का साइज़ और लुक डिसाइड करें. उसके बाद अगर मुमक़िन हो तो किसी प्रोफेशनल या फिर शोरूम (जहां से आप फर्नीचर लाने का प्लान कर रहे हैं) जाकर सलाह लें. अपने घर की फोटो उन्हें दिखाएं या घर के बारे में बताएं. 4 बेवजह की चीज़ें बिना सोचे-समझे घर की चीज़ों की ख़रीददारी आपके घर और मूड दोनों को बिगाड़ सकती है. कई बार लोग मॉल या फिर बड़ी जगहों पर घूमते व़क्त बिना सोचे-समझें कुछ भी ख़रीद लेते हैं और बाद में वो चीज़ें यूज़लेस हो जाती हैं. क्या करें? कहीं घूमने जाना और वहां से घर के लिए कुछ स्पेशल ख़रीदना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन घर के नाम पर कुछ भी उठा लाना ठीक नहीं. ख़रीदने से पहले एक बार सोच लें कि क्या आप इसका इस्तेमाल करेंगी या क्या ये चीज़ आपके होम डेकोर को सूट करेगी? इतनी ही नहीं कंफर्ट को ध्यान में रखकर ही ख़रीददारी करें. 5 फोटो अपनों से प्यार करना और उनकी फोटो को लॉबी या हॉल में सजाना कई बार आपके घर के लुक को ख़राब कर सकता है. घर में घुसते ही शोकेस पर या फिर टेबल पर एक साथ कई फोटो आपके आशियाने की शोभा बिगाड़ सकते हैं. क्या करें? लिविंग रूम में किसी एक वॉल पर एक बड़ी फैमिली फोटो आपके रूम को कंप्लीट लुक दे सकती है. ऐसे में फोटो का अंबार लगाना बेवकूफी होगी. 6 बेकार लाइटिंग जिस घर में नेचुरल लाइट कम आती हो, वहां दीवारों पर डार्क कलर घर का लुक बिगाड़ सकता है. डार्क कलर की वजह से कमरा छोटा दिखने लगता है. क्या करें?कमरे में नेचुरल लाइट नहीं है, तो आर्टीफिशियल लाइट लगवाएं. डार्क कलर की बजाय लाइट कलर यूज़ करें. इससे कमरा बड़ा और ख़ूबसूरत नज़र आएगा. 7 गिफ्टेड आइटम्स दादा जी की याद में उनके द्वारा दी गई भारी-भरकम पेंटिग को दिल से लगाना अच्छी बात है, लेकिन घर छोटा होने पर या फिर अगर वो आपके हॉल के हिसाब से फिट नहीं है, तो उसे दूसरे कमरे में रखें. इमोशनल होने की बजाय प्रैक्टिल बनें. कई बार इस तरह की पुरानी चीज़ों से घर का लुक ख़राब हो जाता है. क्या करें?पुरानी चीज़ों को सहेजकर रखना अच्छी बात है, लेकिन घर में फिट न होने पर उन्हें बाहर करना और भी अच्छी बात है. जब तक आप पुरानी चीज़ों को छोड़ेंगे नहीं, नई को कैसे अपनाएंगे? घर के स्पेस के हिसाब से ही चीज़ों का चुनाव करें. 8 बिखरे वायर टीवी/एलसीडी/एलईडी के पीछे ढेर सारे बिखरे तार आपके लिविंग एरिया का लुक ख़राब कर सकते हैं. यहां-वहां बिखरे वायर न स़िर्फ कमरे की शोभा बिगाड़ते हैं, बल्कि ख़तरनाक भी होते हैं. क्या करें? तारों को स्टैपल गन या वॉल के कलर के मैचिंग कोर्ड कवर के ज़रिए अच्छी तरह से ढंके. 9 झूमर नया-नया घर और उसे सजाने के लिए सभी तरह की एक्सेसरीज़, सोचकर ही मन ख़ुश हो जाता है. अधिकतर लोग अपने सपनों के आशियाने को सजाने के लिए बड़े झूमर का चुनाव करते हैं. ऐसे में वो घर के स्पेस को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. उनकी यही ग़लती उनके लिविंग रूम का लुक ख़राब कर देती है. क्या करें? ऐसा नहीं है कि झूमर नहीं लगाने से आपका घर अच्छा नहीं दिखेगा. पहले अपने कमरे की उंचाई और स्पेस देख लें. उसके बाद ही झूमर ख़रीदने का प्लान करें. यदि कमरा छोटा है, तो बहुत बड़ा झूमर न लगाएं. Read more...