Close

Confirm! साढ़े 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं यामी गौतम, मई में देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म (Confirm! Yami Gautam And Aditya Dhar Expecting Their First Child, Actress Is Five And Half Months Pregnant Now)

यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. भले ही वो कम फिल्में करती हैं, लेकिन हर फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ने से कभी नहीं चूकती. उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है, जो उन पर खूब प्यार उड़ेलती है. यामी गौतम को लेकर हमने कुछ दिनों पहले ये एक्सक्लूसिव गुड न्यूज शेयर की थी कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही मां बननेवाली हैं. यामी को पति आदित्य धर और मां संग मुंबई में एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वो अपना बेबी बंप छिपाते हुई नज़र आई थीं. 

और अब ये कन्फर्म हो गया है कि यामी गौतम 35 साल उम्र में मां बनने वाली (Yami Gautam Expecting First Baby) हैं. शादी के तीन साल बाद यामी आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. वो प्रेग्नेंट (Yami Gautam pregnant) हैं.

यामी के करीबी सूत्र की मानें तो यामी की प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने हो गए हैं और इसी साल मई में अपने पहले बेबी को जन्म दे सकती हैं. कपल के एक करीबी ने यामी की प्रेग्नेंसी को कन्फर्म करते हुए बताया कि जब से यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है तब से वह बेहद खुश हैं और अपना खास ख्याल रख रही हैं. 

इससे पहले जब एक्ट्रेस पति आदित्य धर और मां संग मुंबई में एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया था, तब कुछ फैंस ने नोटिस किया कि यामी लगातार दुपट्टे से अपनी टमी छिपाने की (Yami Gautam hides baby bump) कोशिश कर रही हैं. तभी से ये न्यूज सुर्खियों में बनी हुई है कि यामी प्रेग्नेंट हैं.

हालांकि यामी और आदित्य ने अभी प्रेग्नेंसी की खबर पर चुप्पी साधी हुई है. कपल ने अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो कपल जल्दी ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. यामी गौतम जल्दी ही आर्टिकल 370 में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म को उनके पति आदित्य ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्रमोशन शुरू होने से पहले ही यामी और आदित्य प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर देंगे.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून, 2021 में एक्ट्रेस के होमटाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी. दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों  ने शादी करने का फैसला किया था. अब शादी के 3 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है.

Share this article