Link Copied
शादी के बाद पति शोएब से घर के काम करवा रही हैं दीपिका, देखें pics (Deepika Kakkar and Shoiab Ibrahim enjoying their post marriage Phase)
'ससुराल सिमर का' की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ शादी के बाद अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ पोस्ट मैरिज लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी भोपाल में 22 फरवरी को हुई थी. दोनों ने मुस्लिम रिति-रिवाज़ के मुताबिक निकाह किया था, लेकिन लगता है कि शादी के बाद शोएब भी अपनी बीवी के गुलाम बन गए हैं तभी तो वो घर में पोछा लगाते और अपनी बेगम साहिबा की सेवा करते दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में दोनों ने एक फोटोशूट कराया है जिसमें शोएब दीपिका के साथ किचन में खाना बनाते दिख रहे हैं, तो कभी घर की साफ-सफाई करते नज़र आ रहे हैं. तस्वीरों में आप भी देखें, किस तरह से दीपिका और शोएब अपनी पोस्ट मैरिज लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना पर लगा धोखाधड़ी का आरोप