तस्वीरों में दीपवीर परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों, लाइट कलर के आउटफिट में दिखे. रणवीर ने क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे को जैकेट के साथ टीमअप किया. वहीं दीपिका लॉन्ग ईयरिंग्स, लाल चूड़ा, माथे पर सिंदूर लगाए ब्राइडल लुक में नज़र आईं. हमेशा की तरह कपल ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने थे.
दीपिका ने लाइट ग्रे कलर का अनारकली सूट पहना. मंदिर से वापस आने के बाद की तस्वीरों में वे केसरिया कलर का 'अंगवस्त्रम' पहने हुए दिखे. दोनों के माथे पर तिलक लगा था. कहा जा रहा है कि 'अंगवस्त्रम' मंदिर की ओर से सितारों को प्रसाद के तौर पर भेंट किया गया.
इटली में 14-15 नवंबर को दीपवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. इन दिनों कपल रिसेप्शन पार्टियों में बिजी है.
हाल ही में रणवीर ने एक सुप्रसिद्ध पत्रिका में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका संग अपनी "लव लाइफ" पर बात की है. उन्होंने कहा, "दीपिका को पाकर मैं बहुत लकी महसूस कर रहा हूं. दीपिका से मिलने के 6 महीने बाद से ही मैं यह बहुत अच्छी तरह से जानता था कि दीपिका ही वो लेडी हैं, जिससे मैं शादी करूंगा. ये ही वो हैं जो मेरे बच्चों की मां बनेंगी."
Link Copied
