Close

दीपिका पादुकोण ने फैंस से पूछा- इस योगा पोज का नाम सोचकर बताओ, आलिया भट्ट ने दिया सही जवाब तो गुलशन देवैया-अन्य यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स! (Deepika Padukone Asks Fans To Guess The Name Of A Yoga Pose, Alia Bhatt, Gulshan Devaiah And Others Comment)

कल यानी 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दीपिका पादुकोण नेयोगासन करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में अपने फैंस से एक्ट्रेस ने उस योगासन का नाम पूछा था.  जिसके बाद से एक्ट्रेस की इस पोस्ट आलिया भट्ट और गुलशन देवैया के अलावा अन्य लोगों ने दीपिका की इस पोस्ट पर फनी कमेंट्स पोस्ट किये हैं.

इंटरनेशनल योग डे पर जहां एक और पूरी दुनिया इंटरनेशनल योग डे के मौके पर योग कर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी योग करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में पूछा था- सोचकर बताओ कि ये कौन-सा आसन है.  #worldyogaday.’’

योगा पोज़ वाली इस तस्वीर को शेयर करते ही ये फोटो तेज़ी से वायरल होने लगी. बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फनी कमेंट्स कर रहे है. पहले आलिया भट्ट ने रिप्लाई किया और कमेंट बॉक्स में पप्पी पोज़ लिखकर सेंड किया.

एक्टर गुलशन देवैया और फ्रेड्डी दारुवाला ने भी कमेंट किया है.

एक योगा टीचर इंदु अरोड़ा ने लिखा - ये जानूवक्ष आसान यानि नी टू चेस्ट ग्राउंड पोज़ है. स्पाइन की रिलैक्सिंग के लिए  ये आसन बहुत फायदेमंद है.   ये पप्पी पोज़ नहीं है, अधोमुखी कुत्ता! यह कुछ और नहीं है.

Share this article