- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
करवा चौथ के दिन दीपिका पादुकोण, ...
Home » करवा चौथ के दिन दीपिका पादु...
करवा चौथ के दिन दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन… इन 8 अभिनेत्रियों की तरह पहनें लाल साड़ी (Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Vidya Balan, Shilpa Shetty… Bollywood Actress Who Elegantly Carried Red Saree Perfect For Karwa Chauth)

करवा चौथ के दिन यदि आप भी रेड साड़ी पहन रही हैं, तो दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन… इन 8 अभिनेत्रियों की तरह पहनें लाल साड़ी. प्यार और ख़ूबसूरती के प्रतीक लाल रंग को करवा चौथ के दिन पहनकर आप दुल्हन जैसी खूबसूरत नजर आएंगी.
1) प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, उनका फिगर बहुत अच्छा है इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. प्रियंका जब पहली बार निक जोनस के साथ रेड साड़ी में नज़र आईं, तो उनका ये लुक सबको बहुत पसंद आया. आज की मॉडर्न वुमन के लिए करवा चौथ का ये लुक परफेक्ट है.
2) विद्या बालन
विद्या बालन भी उनकी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं. इस लाल साड़ी में भी विद्या बहुत सुंदर दिख रही हैं.
3) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण खास फंक्शन में अधिकतर साड़ी पहनती हैं और साड़ी पहनकर दीपिका बहुत सुंदर दिखती हैं. दीपिका पादुकोण की ये रेड बनारसी साड़ी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी.
4) करीना कपूर खान
करीना कपूर साड़ी में बहुत सुंदर दिखती हैं. इस रेड साड़ी में करीना का मिनिमल लुक बहुत अच्छा लग रहा है. यदि आप भी करवा चौथ के दिन हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती, तो करीना कपूर की तरह सिंपल रेड साड़ी पहनें.
5) माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित जिस अंदाज़ में साड़ी पहनती हैं, उससे उनकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. माधुरी दीक्षित पर रेड कलर की साड़ी बहुत अच्छी लगती है, आप भी ऐसी साड़ी पहन सकती हैं.
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी और उनका ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया था. आप भी करवा चौथ के दिन यदि नई दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं, तो अनुष्का का लुक फॉलो कर सकती हैं.
7) काजोल
कालोज पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. इस डीप मैरून साड़ी में काजोल का ट्रेडिशनल लुक लाजवाब लग रहा है. आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
8) शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी से आप साड़ी ड्रेपिंग के आयडियाज़ सीख सकती हैं. शिल्पा शेट्टी के साड़ी पहनने के स्टाइल से लेकर उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन तक सबकुछ बहुत स्टाइलिश होता है. करवा चौथ के दिन यदि आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का लुक फॉलो करें.