रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर कुछ समय पहले ही नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. दरअसल, बहू श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे के जन्म के बाद से ही अंबानी परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. एक ओर जहां दादा बनने की खुशी से मुकेश अंबानी फूले नहीं समा रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि दादा बनने की खुशी में मुकेश अंबानी ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, लेकिन उसमें कोरोना वायरस से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया. हालांकि यहां सवाल उठता है कि क्या वाकई में कोरोना वायरस महामारी के बीच मुकेश अंबानी ने कोविड-19 नियमों की अनदेखी करते हुए पार्टी होस्ट की, जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं?
इससे पहले कि आप भी इस वीडियो को देखकर इसे सच मान लें, हम आपको बता दें कि यह वीडियो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे के स्वागत में आयोजित की गई पार्टी का नहीं है, बल्कि यह वीडियो साल 2019 में आयोजित किए गए गणेश चतुर्थी समारोह का है, जिसे फेक दावे के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को 'इंडिया अवेकेंड' नाम के ट्विटर अंकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मुकेश अंबानी ने अपने नन्हे पोते के आगमन की खुशी में शानदार पार्टी की मेज़बानी की. इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि अपने पोते का स्वागत करने के लिए मुकेश भाई अंबानी के घर समारोह का आयोजन किया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि कोविड अमीर और ग्लैमरस हस्तियों पर हमला नहीं करेगा. हमारे प्यारे कोविड एंबेसेडर एबी भी पार्टी में बिना मास्क के नज़र आए. कर्फ्यू, कोविड और वैक्सीन सिर्फ आम लोगों के लिए है.
हालांकि इस पार्टी का ओरिजनल वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल, इसका असली वीडियो साल 2019 में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान का है. इस रियल वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, आमिर खान जैसे सितारे पार्टी में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: गुड न्यूज़! आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर गूंजी किलकारी, दादा बने मुकेश अंबानी- घर में जश्न का माहौल (Good News! Akash Ambani And Shloka Mehta Welcomes Their First Child, Nita and Mukesh Ambani Have Become Grandparents)
इससे पहले भी एक फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि देश में जारी किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नवजात पोते से मिलने के लिए अस्पातल पहुंचे. इस गलत जानकारी को सोशल मीडिया पर फैलाने वालों ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा, लेकिन वायरल तस्वीर की सच्चाई तो कुछ और ही थी. दरअसल, मुकेश अंबानी और पीएम मोदी के मुलाकात तस्वीर साल 2014 की थी, जिसे मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन के दौरान लिया क्लिक किया गया था.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर 10 दिसंबर 2020 को बेटे का जन्म हुआ था. नन्हे फरिश्ते के जन्म लेते ही अंबानी परिवार में खुशियों का मौहाल बन गया. मुकेश और नीता अंबानी के दादा-दादी बनने पर सोशल मीडिया के ज़रिए ढेरों बधाइयां मिलीं. अंबानी परिवार में नए मेहमान के आगमन पर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश माता-पिता बन गए हैं. नीता और मुकेश अंबानी दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं. आगे कहा गया था कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और नए सदस्य के आगमन से मेहता और अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है.