Close

गुड न्यूज़! आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर गूंजी किलकारी, दादा बने मुकेश अंबानी- घर में जश्न का माहौल (Good News! Akash Ambani And Shloka Mehta Welcomes Their First Child, Nita and Mukesh Ambani Have Become Grandparents)

देश के टॉप बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अब ग्रैंड पैरेंट्स बन गए हैं. जी हां, अंबानी परिवार नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंज उठा है. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता माता-पिता बन गए हैं. श्लोका ने 10 दिसंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया है. नन्हे फरिश्ते के आगमन से अंबानी परिवार में बेहद खुशी है और घर में जश्न का माहौल है. आकाश और श्लोका के पैरेंट्स बनने पर उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. अंबानी परिवार के प्रवक्ता ने इस गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश माता-पिता बन गए हैं. नीता और मुकेश अंबानी दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं. आगे कहा गया है बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और नए सदस्य के आगमन से मेहता और अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है.

उद्योगपति मुकेश अंबानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने नन्हे पोते को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में दादा बनने की खुशी मुकेश अंबानी के चेहरे पर साफ झलक रही है. इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद से अंबानी परिवार में बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया.

Akash Ambani And Shloka Mehta Welcomes Their First Child

बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी और करीब डेढ़ साल बाद उनके घर में किलकारी गूंजी है. कपल की शादी साल 2019 की सबसे बड़ी और शाही शादी थी, जिसमें बॉलीवुड सितारों के अलावा देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के बाद इस कपल ने बतौर पति-पत्नी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शादी के डेढ़ साल बाद भी सोशल मीडिया उनकी शादी की अनदेखी झलकियों से भरा पड़ा है. यह भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी का कूल मैटरनिटी स्टाइल, प्रेग्नेंसी में कैसे लगें फैशनेबल इनसे सीखें! (Maternity Fashion Goals: Anita Hassanandani Is Killing With Her Maternity Style)

Akash Ambani And Shloka Mehta

श्लोका मेहता को आखिरी बार अपनी कथित देवरानी राधिका मर्चेंट की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी के एक वीडियो में श्लोका मेहता नज़र आई थीं. राधिका मर्चेंट के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए अंबानी परिवार एक साथ आया था. पार्टी में कोकिलाबेन अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता. ईशा अंबानी पीरामल और अनंत अंबानी आए थे. पार्टी का जो वीडियो सामने आया था, उसमें राधिका अंबानी परिवार को केक खिलाते हुए और मुकेश अंबानी व नीता अंबानी का आशीर्वाद लेती नज़र आई थीं.

Akash Ambani And Shloka Mehta

श्लोका की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो वो आकाश को बचपन से जानती हैं. जब श्लोका चार साल की थीं, तभी आकाश से उनकी दोस्ती हुई थी. दोनों एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते थे. स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद श्लोका ने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई की, फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री ली. यह भी पढ़ें: अमिताभ, अक्षय से लेकर शाहरुख़-सलमान तक, जानें इन 10 बॉलीवुड स्टार्स की पहली कार कौन सी थी?(From Amitabh, Akshay To Shahrukh- Salman, Know About 10 Bollywood Stars’ First Cars)

Akash Ambani And Shloka Mehta

बताया जाता है कि स्कूल के अंतिम दिनों में आकाश ने श्लोका से अपने दिल की बात कही थी और उन्हें प्रपोज़ किया था. आकाश अंबानी के प्रपोज़ करने पर श्लोका का जवाब हां था. श्लोका और आकाश ने जब अपने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो उन्हें मीडिया अटेंशन से बचने के लिए अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने की सलाह दी गई थी.

Akash Ambani And Shloka Mehta

सगाई होने के बाद श्लोका मेहता ने आकाश के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि बिज़ी शेड्यूल होने के बावजूद अपने रिश्ते के लिए वह समन निकाल लेती हैं. उन्होंने कहा था कि हमने हर स्थिति में हमेशा जुड़े रहने के तरीके तलाशे हैं. हम अर्थ और यादों के आधार पर अपनी बॉन्डिंग को शेयर करते हैं. बस हमें साथ नहीं मिलता है, लेकिन हम एक-दूसरे की आशाओं और आकांक्षाओं का सम्मान करते हैं. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा प्यार दोस्ती से शुरु हुआ और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें सपोर्टिव फैमिली मिली है. यह भी पढ़ें: जानें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हनीमून प्लान, एक नहीं तीन जगहों पर जाएंगे घूमने के लिए (Know Aditya Narayan And Shweta Agarwal’s Honeymoon Details? Will Go To Three Places)

Akash Ambani And Shloka Mehta

बता दें कि श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रशेल मेहता और उनकी पत्नी मोना मेहता की बेटी हैं. एक बिज़नेस वूमन होने के साथ-साथ आकाश की पत्नी श्लोका सोशल वर्कर भी हैं. वे 'कनेक्ट फॉर' नाम से एक एनजीओ भी चलाती हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2015 में की थी. इस एनजीओ के तहत ज़रूरतमंद लोगों को भोजन, शिक्षा और रहने के लिए जगह देकर उनकी मदद की जाती है.

Akash Ambani And Shloka Mehta

बिज़नेस और एनजीओ के कामों में बिज़ी रहने के बावजूद श्लोका अपने लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेती हैं. अपने फुर्सत के लम्हों को एन्जॉय करने के लिए श्लोका आउटिंग पर जाना पसंद करती हैं. आकाश अंबानी की तरह श्लोका भी मंहगी लग्ज़री गाड़ियों में घूमने का शौक रखती हैं. श्लोका के पास अपनी बेंटले कार है, जिसकी कीमत 4 करोड़ बताई जाती है.

Share this article