बॉलीवुड की सुपर सेक्सी और सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस दिशा पाटनी कुछ ऐसी चीजों से भागना चाहती हैं, जो उनके करियर में काफी अहम रोल निभाते हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी दिशा पाटनी राजपूत बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जो जगह बनाई है, उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत, हुनर और किस्मत सबकी आवश्यकता होती है और दिशा के पास ये सब है. बावजूद इसके वो कुछ ऐसी चीजों से दूर रहना पसंद करती हैं, जिनके बिना उनका करियर अधूरा है.
दिशा ने पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया इंदौर 2013 में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें वो फर्स्ट रनअर अप रही थीं. इसके बाद वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्र' में नजर आई थीं. इसके बाद दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'लोफर' से की थी. उनकी ये फिल्म 2015 में आई थी. इस फिल्म में दिशा के साथ वरुण तेज नजर आए थे.
तेलुगू फिल्म से डेब्यू करने के बाद दिशा को बॉलीवुड की फिल्म 'एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में ब्रेक मिला. इस फिल्म में दिशा के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को भी लोगों का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म के बाद दिशा को लगातार हिंदी फिल्में मिलने लगी. जिसके बाद उनका फेम काफी तेजी से बढ़ता चला गया.
चुकी दिशा एक्टिंग लाइन में हैं तो उन्हें आए दिन स्टेज परफॉर्मेंस देना पड़ता है. इंटरव्यूज देने होते हैं. पार्टीज अटेंड करने होते हैं और ये सभी चीजें उनके करियर की आवश्यकता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा इन चीजों से काफी दूर भागना चाहती हैं. वो एक्टिंग तो करना चाहती हैं, लेकिन भीड़-भार से दूर रहना उन्हें पसंद है.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद दिशा पाटनी ने बताया था कि वो काफी शर्मीली स्वभाव की हैं. वो पार्टीज, इंटरव्यू, ज्यादा लोगों की भीड़ और स्टेज से काफी दूर रहना चाहती हैं. हालांकि दिशा को देख कर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो शर्मीली हैं. फिटनेस फ्रीक दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और उनके चाहने वाले उनके हर वीडियो और फोटोज पर लाइक्स कमेंट्स की बरसात करते रहते हैं.