टीवी के सबसे रोमांटिक कपल्स में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाने के लिए 8 जुलाई को यूरोप में रोमांटिक टूर पर निकले थे, लेकिन वहां उनके साथ एक बड़ी घटना घट गई. दरअसल, यूरोप पहुंचने के बाद पहले तो एक्ट्रेस और उनके पति ने धूमधाम से अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, साथ ही उन्होंने एक-दूसरे के साथ खूब मजे भी किए, लेकिन फिर उनके साथ बड़ी घटना घट गई, जिसकी वजह से दोनों यूरोप में फंस गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रिप में उनका सारा सामान चोरी हो गया है, जिसमें उनका पासपोर्ट, पर्स और ट्रिप पर खरीदी गई चीजें शामिल थीं. इन सबकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. लूटपाट की घटना के बाद अब स्वदेश लौटने के लिए दोनों ने मदद की गुहार लगाई है.
दिव्यांका त्रिपाठी ने पिछले दिनों अपने इस यूरोप ट्रिप की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और अब वो बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका सारा सामान चोरी हो जाने की वजह से वो और उनके पति यूरोप में फंस गए हैं और भारत वापस आने के लिए उन्हें मदद की जरूरत है. यह भी पढ़ें: पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के बिना परिवार संग स्पिरिचुअल ट्रिप पर निकले विवेक दहिया, भगवा कपड़ों में अबू धाबी में बने पहले मंदिर के किए दिव्य दर्शन… फैन्स को भी दिखाई मंदिर की भव्यता की झलक… (Vivek Dahiya Visits Dubai With Family, Actor Seeks Blessings At The New BAPS Temple In Abu Dhabi)
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वे फ्लोरेंस पहुंचे थे और वहां शहर में उनके साथ लूटपाट हो गई. उन्होंने बताया कि वे शहर घूमने के लिए काफी एक्साइटेड थे और उनका सारा सामान लूट लिया गया. सेलिब्रेशन के बाद एक ही पल में उनकी खुशी एक बुरे सपने में बदल गई.
वहीं विवेक ने कहा है कि इस लूटपाट की घटना को छोड़कर इस टूर में सब कुछ शानदार रहा. एक्टर ने कहा कि हम कल फ्लोरेंस पहुंचे और एक दिन के लिए स्टे करने का प्लान किया. वो अपना सारा सामान बाहर खड़ी कार में छोड़कर अपने ठहरने के लिए एक प्रॉपर्टी देखने चले गए, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके होश ही उड़ गए.
उन्होंने बताया कि जब हम अपना सामान लेने के लिए गाड़ी के पास वापस लौटे तो हमारे पासपोर्ट, पर्स, पैसे, खरीदारी वाली सभी चीजें और हमारे कीमती सामान गायब थे. सब चीजों के चोरी हो जाने पर हमें बड़ा झटका लगा, लेकिन यहां यह अच्छी बात रही कि चोरी करने वालों ने कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ दिया था.
बताया जा रहा है कि लूटपाट की इस घटना के बाद कपल ने वहां की लोकल पुलिस से बात की, लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली. पुलिस वालों ने कहा कि उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से वो उनकी मदद नहीं कर सकते हैं. इसके बाद कपल ने दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो भी बंद हो चुका था. यह भी पढ़ें: ‘मेरी ताकत भी तुम हो, मेरी कमज़ोरी भी तुम मिसेज़ दहिया, हैप्पी बर्थडे एक्स्ट्राऑर्डिनरी वुमेन…’ विवेक दहिया ने पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी को जन्मदिन पर दिया सरप्राइज़, तो इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस (‘You Are My Strength & My Weakness Mrs. Dahiya, Happy Birthday To This Extra Ordinary Woman…’ Writes Vivek Dahiya As He Surprises Wifey Divyanka Tripathi On Her Birthday)
दूतावास से संपर्क न हो पाने के बाद वे फ्लोरेंस के पास एक छोटे से शहर पहुंचे, जहां होटल के स्टाफ उनकी मदद के लिए आगे आए. अब उनके पास पैसे भी नहीं है और पासपोर्ट भी चोरी हो चुका है, ऐसे में उन्हें भारत लौटने के लिए दूतावास से मदद की दरकार है, इसलिए वो स्वदेश लौटने के लिए अब मदद की गुहार लगा रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)