Close

पति विवेक दहिया संग मस्ती करती दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी, वीडियो में देखें भूख लगी तो एक्ट्रेस ने क्या किया (Divyanka Tripathi Shares Fun Video With Husband Vivek Dahiya, See What Actress Did When She Feels Hungry)

छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेस में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो जो भी पोस्ट करती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. अपनी दिलकश अदायगी और खूबसूरती से दिलों को जीतने वाली दिव्यांका के चाहने वाले आपको लगभग हर घर में मिल जाएंगे. अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए फैन्स के साथ जुड़ी रहने वाली दिव्यांका त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोई वीडियो पोस्ट न करें ऐसा कैसे हो सकता है?

Divyanka Tripathi
Photo Credit: Instagram

जी हां, 'इंटरनेशनल वुमन्स डे' पर दिव्यांका ने अपने पति विवेक दहिया के साथ एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भूख लगने पर अपने पति के गाल को ही खाती हुई दिख रही हैं. करोड़ों दिलों पर राज करने वाली दिव्यांका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने पति के साथ मस्ती के मूड़ में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को फैन्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और यह तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख के करीब व्यूज़ मिल चुके हैं और फैन्स कमेंट्स के ज़रिए कपल के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2021: राज कुंद्रा ने वाइफ शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज़ में दी महिला दिवस की बधाई, शेयर किया ये वीडियो (Raj Kundra Wishes Wife Shilpa Shetty On International Women’s Day With a Special Video)

Divyanka Tripathi
Photo Credit: Instagram

इस वीडियो के साथ दिव्यांका ने कैप्शन लिखा है- 'ईट एनीथिंग यू लव टूडे, नो डायटिंग' यानी आज आप कुछ भी खा सकते हैं, जिससे आपको प्यार है. कोई परहेज़ नहीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है- 'हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे.' इस वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी का एक अलग ही अंदाज़ फैन्स को देखने को मिल रहा है, जबकि विवेक दहिया के एक्स्प्रेशन्स ने भी फैन्स को कायल कर दिया है. वीडियो में दिव्यांका भूख लगने पर अपने पति के गाल को खाती हुई नज़र आ रही हैं. दोनों के इस लाजवाब वीडियो पर फैन्स दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर अपनी फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इससे पहले दिव्यांका ने 'वैलेंटाइन डे' पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विवेक दहिया को पत्नी दिव्यांका से खास अंदाज़ में प्यार का इज़हार करते हुए देखा गया था. वीडियो रोमांटिक होने के साथ-साथ बेहद क्यूट भी था, क्योंकि विवेक दहिया कुछ बोले बगैर ही इशारों-इशारों में दिव्यांका से प्यार का इज़हार करते दिखे. वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने इस बोल्ड अंदाज़ में विमेंस डे पर कहा, दुनिया में दो शक्तियों का हमें पता है, पर एक तीसरी शक्ति भी है…! (Women’s Day 2021: Rashmi Desai Shares Bold Post, Says There Are Two Powers We Know Of But There Is A Third Power Too)

दिव्यांका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'क्राइम पेट्रोल' शो को होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फेमस सीरियल्स में काम किया है, जिनमें 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'ये है मोहब्बतें', 'नच बलिए' और 'द वॉयस' शामिल है. इन शोज़ में अपने दमदार अभिनय से दिव्यांका ने लाखों-करोड़ों दिलों को जीता है और घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. बहरहाल, वुमन्स डे पर शेयर किए गए इस वीडियो को उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं.

Share this article