एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी दिलकश आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली पॉप्युलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) वैसे तो हर मामले में लाजवाब हैं, लेकिन फिलहाल उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने व्यक्तित्व से बिल्कुल जुदा लग रही हैं. नेहा की इस तस्वीर को देख हर कोई हैरान हो रहा है. सिंगर ने इतना अतरंगी गेटअप अपनाया हुआ है कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की जो तस्वीर फिलहाल वायरल हो रही है, उसमें उन्होंने ग्रीन शॉर्ट और पिंक क्रॉप टॉप पहन रखा है. इसके साथ नेहा ने अपने बालों को गोल्डन लुक दिया है. जैसा की हमेशा से लोग अपनी फेवरेट नेहा को नॉर्मल गेटअप में देखते आए हैं. ऐसे में उनका एकदम से इस अतरंगी रूप में आ जाना फैंस के लिए हजम कर पाना मुश्किल सा हो रहा है. आप भी देखें नेहा की वो तस्वीर -
नेहा ने जैसे ही अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वो तेजी से वायरल होने लगा. लगातार फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई सिंगर के इस अवतार को पसंद कर रहा है, तो अनेकों ऐसे हैं जो उन्हें जमकर ट्रोल करने में लगे हैं. किसी ने लिखा, "Didi this dress don't suits u. look like a chapri." तो किसी ने लिखा, "नेहा ये क्या कर लिया" ऐसे अनेकों कमेंट के जरिये लोग नेहा के इस नए अवतार का मजाक बना रहे हैं.
बता दें कि दरअसल नेहा कक्कड़ का ये अवतार उनके नए गाने 'कांटा लगा' का है. उसी गाने के एक सीन में नेहा ये ड्रेस पहनी नज़र आ रही हैं.
वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर लगातार मजाक का पात्र बन रहा है. इस गाने से पहले उनका '2 फोन' गाना रिलीज हुआ था, जिसे अली गोनी और जैस्मिन भसीन पर फिल्माया गया है.