बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) कोरियोग्राफी के साथ ही अब यूट्यूबर भी बन गई हैं. वो अपना कुकिंग व्लॉग (Farah Khan's cooking vlog) भी चलाती हैं, जिसमें हर हफ्ते बॉलीवुड के सेलेब्स गेस्ट के तौर पर पहुंचते हैं और फराह भी इन सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की इंटरेस्टिंग बातें शेयर करके अपने सब्सक्राइबर्स को खूब एंटरटेन करती हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardar 2) कल ही रिलीज़ हुई है. फ़िल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में अजय और मृणाल फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में पहुंचे थे. इस दौरान फराह ने अजय देवगन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं. फराह ने काजोल (Kajol) और अजय देवगन के रिश्ते को लेकर भी बात की और पत्नी के तौर पर काजोल की तारीफ भी की.

फराह खान ने कहा, "काजोल एक बहुत ही अच्छी पत्नी (Farah Khan calls Kajol best wife) हैं. वो अजय के आसपास बिलकुल अलग होती हैं. वैसे वो बहुत लाउड और बातूनी हैं, लेकिन वाइफ के तौर पर वो बिल्कुल अलग हैं. मैंने उन्हें हिम्मतवाला के सेट पर देखा था. वो बहुत पतिव्रता हैं. वो इनके लिए खाना परोस रही थीं. बहुत स्वीट."

फराह के इस कमेंट पर अजय देवगन ने भी मज़ेदार रिएक्शन दिया. अजय ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वो फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं ताकि काजोल घर से ज्यादा बाहर रहें. उन्होंने कहा, कोशिश कर रहा हूं.

फराह ने याद किया कि अजय देवगन के करियर के शुरुआती दिनों में, सेट पर फीमेल को-स्टार्स अक्सर उनका ध्यान खींचने के लिए आपस में लड़ती थीं और लड़कियां तो इनके लिए पागल थीं. लड़कियों के आपस में खूब झगड़े होते थे. वे एक-दूसरे को विग से मारती थीं! उस समय अजय पूरी तरह से लेडी किलर थे.
