Close

फिल्म डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड डूबा शोक में! (Film Director Rajat Mukherjee passes away)

फ़िल्म रोड और प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके रजत मुखर्जी का निधन हो गया. वो जयपुर में रह रहे थे और काफ़ी दिनों से बीमार चल रहे थे. वो लेट फिफटीज़ में थे. सुनने में आया है कि उन्हें दिल से सम्बंधित बीमारी थीं.
रजत होली मनाने के लिए जयपुर आए थे और लॉकडाउन के कारण फिर वहीं फँस गए.

बॉलीवुड इस खबर से स्तब्ध है और रजत के करीबी मनोज वाजपायी और अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करके अपना दुःख व्यक्त किया.

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से जुड़ी ऐसी ही खबरें आ रही हैं. कई कलाकारों को हमने खो दिया जिससे सभी दुखी हैं और ऐसे में एक और बुरी खबर ने सबको तोड़ दिया.
रजत ने रविवार 19 जुलाई 2020 की सुबह अंतिम सांसें लीं.

मनोज बजपायी ने काफ़ी भावुक ट्वीट किया क्योंकि वो उनके काफ़ी क़रीब थे,


https://twitter.com/bajpayeemanoj/status/1284695025842978816?s=21

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की 7 नकचढ़ी एक्ट्रेसेस, जिनका घमंड रहता है सातवें आसमान पर! (7 Most Egoistic Bollywood Actresses)

Share this article