Close

दिशा पाटनी-तारा सुतारिया से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक- बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस बढ़ा रही हैं मालदीव्स का तापमान (From Disha Patani-Tara Sutaria To Rakul Preet Singh- Bollywood Actresses’s Sizzling Bikni Photos From Maldives)

आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस छुट्टियां मनाने के लिए टूर पर निकली हुई हैं. खास बात यह है कि इन सभी एक्ट्रेसेस का टूरिस्ट स्पॉट मालदीव हैं. कोई वेकेशन सेलेब्रेट करने तो कोई हनीमून या शादी की सालगिरह मनाने तो कोई  बर्थडे मनाने के लिए मालदीव्स पहुंचा हुआ है. मालदीव्स में बिकनी पहने हुए खींची गई इन तस्वीरों से ये एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं. इन तस्वीरों में ये सभी एक्ट्रेसेस रेड बिकिनी में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. आइए देखते है कौन  हैं  ये एक्ट्रेसेस जो बिकनी फोटोज से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं-

दिशा पाटनी 

Disha Patni
Disha Patni
Disha Patni

 मलंग गर्ल दिशा पाटनी की मालदीव्स वेकेशन की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई  हुई हैं. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें  वे रेड बिकनी पहने हुए हैं. फैंस को उनका हॉट लुक बहुत पसंद आ रहा है.

रकुल प्रीत सिंह

Rakul Preet Singh

एक्ट्रेस  रकुल प्रीत सिंह भी अपने भाई के साथ इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिता रही हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जिसमें वह ग्रीन मोनोकिनी पहने हुए दिखाई दीं.

तारा सुतारिया

Rakul Preet Singh
Rakul Preet Singh

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड अरमान जैन के साथ अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव्स पहुंची. इसी दौरान उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'बीच/बर्थडे बेबी.'  तारा सुतारिया की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

एली अवराम

Elli AvrRam
Elli AvrRam
Elli AvrRam

एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम भी इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं. एली ने भी भी बिकनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं  हैं..

नेहा धूपिया

Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia

एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी और बेटी के साथ भी मालदीव्स वेकेशन गई थी. नेहा ने भी पिंक और वाइट कलर की बिकनी पहने हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं.  इन तस्वीरों में नेहा  पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.

और भी पढ़ें: जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा मुंडन के बाद और भी प्यारी लग रही है, तस्वीरों और वीडियोज़ में देखें मुंडन सेरेमनी की झलक (Jay Bhanushali And Mahhi Vij’s Sweetheart Tara Looks More Adorable After Her Mundan, See Photos And Videos Of Mundan)

Share this article