Close

शब्बीर अहलूवालिया से लेकर पूजा बनर्जी तक, मिलिए ‘कुमकुम भाग्य’ के इन सितारों के रियल लाइफ पार्टनर्स से (From Shabir Ahluwalia to Pooja Banerjee, Meet Real Life Partners of These Stars of ‘Kumkum Bhagya’)

टीवी के हिट शो 'कुमकुम भाग्य' में एक्ट्रेस सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस सीरियल के अन्य कलाकारों को भी दर्शक अपने दिल में जगह देते हैं और उन्हें उनके किरदार के नाम से ही जानते हैं. 'कुमकुम भाग्य' सीरियल ही लोगों ने बीच फेमस नहीं है, बल्कि इस शो के सभी स्टार कास्ट भी काफी पॉपुलर हैं. इन कलाकारों की आनस्क्रीन जोड़ी से तो आप अच्छी तरह से वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप इन सेलेब्स के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में जानते हैं. चलिए मिलते हैं शब्बीर अहलूवालिया से लेकर पूजा बनर्जी तक, 'कुमकुम भाग्य' के इन सितारों के रियल लाइफ पार्टनर्स से...

शब्बीर अहलूवालिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शब्बीर अहलूवालिया को 'कुमकुम भाग्य' से नाम और शोहरत मिली है. टीवी स्क्रीन पर वैसे तो सृति झा के साथ इनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है, लेकिन रियल लाइफ जोड़ी की बात करें तो शब्बीर ने साल 2011 में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कांची कौल से शादी की थी. यह भी पढ़ें: जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कांची सिंह को ऑनस्क्रीन भाई से हो गया था प्यार, ऐसे हुई थी रोहन मेहरा संग लव स्टोरी की शुरुआत (When Kanchi Singh of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fell in Love With Her Onscreen Brother, Know-How Her Love Story Started with Rohan Mehra)

अंकित मोहन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कुमकुम भाग्य' में नज़र आने वाले एक्टर अंकित मोहन की असल ज़िंदगी की जीवनसाथी की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में एक्ट्रेस रूचि सवर्ण से शादी की थी. अंकित अक्सर अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करते हैं. उन्हें इस सीरियल के अलावा और कई शोज़ में देखा जा चुका है.

पूजा बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस सीरियल में अपने किरदार के चलते घर-घर में लोकप्रिय पूजा ने साल 2017 में एक्टर संदीप सेजवाल संग सात फेरे लिए थे. हाल ही में पूजा की गोद भराई हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

शिखा सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस सीरियल में आलिया के किरदार के लिए मशहूर एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी साल 2016 में शादी करके अपना घर बसा लिया था और वो एक प्राउड मदर भी बन चुकी हैं. शिखा ने पायलट करण शाह संग सात फेरे लिए थे और फिलहाल वो अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: जब टीवी के इन चमकते सितारों ने फैमिली के लिए अपने एक्टिंग करियर को कह दिया अलविदा (When These Famous Stars of TV Said Goodbye to Their Acting Career for The Family)

विन राणा

फोटो सौजन्य: सोशल मीडिया

एक्टर, मॉडल और डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले विन राणा को भी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में देखा जा चुका है. विन राणा की रियल लाइफ पार्टनर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड नीता सोफिया से शादी की थी.

Share this article