Close

एक्टिंग के अलावा इन कलाओं में माहिर हैं ये स्टार्स, इनकी प्रतिभा जानकर होगी आपको हैरानी (Glamor World Broke Disha Patni’s Dream, Wanted To Make A Career In This Field)

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो न सिर्फ बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबको इंप्रेस करते आए हैं, बल्कि बी- टाउन के इन सितारों में अभिनय से अलग दूसरे हुनर भी शामिल हैं. आखिर कौन से हैं ये स्टार्स और क्या हैं इनके अंदर ऐसा टेलेंट जिसे जानकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे, आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार - लाखों फैंस के पसंदीदा अक्षय के बारे में शायद ये कम लोग ही जानते होंगे कि मिस्टर खिलाड़ी मार्शल आर्ट्स में निपुण हैं. ताइक्वांडो और कराटे में चैंपियन रहे हैं और ये निपुणता उनकी फिल्मों में किए गए एक्शन सीन्स में साफ दिखाई देती है. खैर अक्षय सिर्फ एक कला के ही धनी नहीं, बल्कि उनके पास एक और गुण है और वो है खाना बनाने का. जी हां, अक्षय काफी अच्छे कुक हैं. यहां तक कि वो एक्टिंग फील्ड में आने से पहले वेटर का काम भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: वरुण धवन के शरीर पर इस वजह से नहीं है टैटू, कारण जानकर होगी हैरानी (Varun Dhawan Doesn’t Have Tattoos On His Body Because Of This, You Will Be Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आमिर खान - बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल आमिर खान अभिनय के अलावा चेस में भी परफेक्ट हैं. उन्हें न सिर्फ चेस खेलना आता है बल्कि वो इसे बहुत उम्दा तरीके से खेलते हैं. वो इंडिया के नंबर बन चेस लिजेंड विश्वनाथन आनंद के साथ भी चेस खेल चुके हैं. आमिर कई बार सेट पर ही शतरंज खेलने लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान को इस तरह से प्रपोज करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, लेकिन नहीं बन पाई थी बात (Sushant Singh Raput Wanted To Propose Sara Ali Khan In This Way, But It Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सलमान खान - सलमान खान की परफॉर्मेस जिस तरह से सिल्वर स्कीन पर उभर कर आती है उतनी ही काबिलियत से उनके द्वारा बनाई गईं पेटिंग्स कैनवास को खूबसूरत बना देती हैं. आपको बता दें बड़े परदे के दबंग खान में पेंटिंग बनाने का अद्भुत टैलेंट है. वो कई दोस्तों को अपनी पेंटिंग्स गिफ्ट कर चुके हैं. साथ ही उनके घर में भी उनकी बनाई कई बेहतरीन पेंटिंग्स का कलेक्शन है. सलमान को जब भी फिल्मों से वक्त मिलता है वो पेंटिंग बनाने में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: जब एक प्रड्यूसर ने की थी शाहरुख खान की बेइज्जती, वायरल हो रहा है एक्टर का पुराना वीडियो (When A Producer Insulted Shahrukh Khan, Old Video Of The Actor Is Going Viral)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह - सुपरस्टार रणवीर सिंह के बारे में कम लोगों को ही पता है कि वो शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कॉपी राइटर भी हैं. एक्टिंग में करियर की शुरुआत करने से पहले रणवीर एड एजेंसीज में कॉपी राइटर के तौर पर काम किया करते थे.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर - बेहतरीन एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहिद कपूर के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होगी कि वो गानों को मिक्स मैच करने का खास टैलेंटेड रखते हैं. जी हां शाहीद कपूर एक्टर होने के साथ-साथ काफी कमाल के डीजे भी हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर - बी टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक उम्दा एक्टर हैं. जितना वो अपने काम से प्यार करते हैं उतना ही वो अपने शौक यानी की फुटबॉल से भी लगाव रखते हैं. जी हां मल्टी टैलेंटेड एक्टर रणबीर कपूर काफी अच्छा फुटबॉल खेलते हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना - आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. आयुष्मान को अगर मल्टी टैलेंटेड पर्सनेलिटी कहा जाये तो गलत नहीं होगा. वो शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर तो है हीं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि एक्टर को शायरी का भी बहुत शौक है. वो पोएम्स और लिरिक्स लिखने में भी माहिर हैं.

Share this article