टीवी की गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर जल्दी ही खुशखबरी आनेवाली है. एक्ट्रेस मां बननेवाली हैं. बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लग रहे थे. लेकिन अब तक देवोलीना ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, पर अब उन्होंने खुद खास अंदाज में प्रेग्नेंसी अनाउंस (Devoleena Bhattacharjee announces pregnancy) की है और पति के साथ कई तस्वीरें शेयर करके फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है.
38 साल की देवोलीना शादी के डेढ़ साल बाद मां (Devoleena Bhattacharjee is pregnant) बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए देवोलीना ने बताया है कि आनेवाले बेबी के लिए घर उनके घर में पंचामृत पूजा रखी गई थी, जिसमें उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. इस मौके पर उनके सीरियल साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) के कोस्टार्स भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में देवोलीना ने लिखा, "पवित्र पंचामृत पूजा के साथ इस सफर की शुरुआत करने जा रही हूं. ये पूजा परंपराओं और स्नेह का खूबसूरत ब्लेंड है जहां होनेवाले बच्चे और मां की हेल्थ, प्रॉजपैरिटी और खुशियों के लिए कामना की जाती है."
इन तस्वीरों में देवोलीना ने हाथ में एक न्यूबॉर्न बेबी का ड्रेस भी पकड़ा हुआ है, जिसपर लिखा है कि अब पूछना बंद करें. बता दें कि इससे पहले भी कई बार देवोलीना की प्रेग्नेंट होने की खबरें आईं थीं. लेकिन तब देवोलीना ने उन खबरों को झूठ बताया था और इस तरह की खबर फैलानेवालों पर नाराज भी हुई थीं. जून में ही देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके ये साफ किया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन अब जबकि उन्होंने खुद ये गुड न्यूज कन्फर्म कर दी है तो फैंस और सेलेब्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
देवोलीना की लव स्टोरी की बात करें तो जिम में एक्सरसाइज करते-करते एक्ट्रेस ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख को अपना दिल दे दिया था और साल 2022 में देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी कर ली, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. दूसरे धर्म में शादी को लेकर देवोलीना को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन वो ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.