गोविंदा (Govinda) भले ही आज फिल्मों में उतने एक्टिव ना हों, लेकिन उनका फैंस बेस आज भी कम लिए नहीं हुआ है. आज भी जब कभी वो कहीं अपीयर होते हैं तो फैंस को फुल ऑन एंटरटेन करते हैं. खासकर जब वो अपनी वाइफ सुनीता (Govinda’s wife Sunita Ahuja) के साथ आते हैं तब, क्योंकि सुनीता आहूजा भी गोविंदा की तरह ही एंटरटेनिंग हैं और खुलकर बिंदास अपनी लाइफ के सारे सीक्रेट खोल देती हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू (Govinda’s wife Sunita's latest interview) में उन्होंने गोविन्द संग अपनी शादी के दौरान के कई मजेदार राज खोले हैं.

इस इंटरव्यू में सुनीता बेटी टीना (Govinda’s daughter Tina) के साथ अपीयर हुई थीं. इंटरव्यू में गोविंदा की बेटी टीना ने बताया कि उनके नाना इस शादी के बिल्कुल खिलाफ (Govinda’s Father-In-Law Was Against His Marriage) थे. पापा से शादी के उनकी मां को बहुत बदलना भी पड़ा. उन्होंने कहा, "मेरी मां हॉट पैंट्स पहनने वाली लड़की थीं, पाली हिल में रहती थीं और बहुत अमीर परिवार से थीं. पापा से तब स्ट्रगल कर रहे थे और उनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी नहीं थी. मेरे नाना को जब इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में पता चला तो बॉलीवुड फिल्मों वाला सीन हो गया. उन्होंने मां से कहा कि तुम पागल हो? वह स्ट्रग्लिंग एक्टर है. वो इस शादी से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने शादी भी अटेंड नहीं की."

टीना ने आगे बताया, "लेकिन मेरी नानी को पापा बहुत पसन्द थे. उन्होंने कहा, कितना सुन्दर लड़का है, मेरी बेटी का ख्याल भी रखता है." सुनीता ने कहा, "जब मेरी शादी गोविंदा से हुई तो उनकी फैमिली बहुत बड़ी थी और मैं बहुत छोटी फैमिली से आई थी. जब मेरी शादी हुई थी तब मैं सिर्फ 18 साल की थी. जब टीना का जन्म हुआ, तब मैं 19 साल की थी. उस वक्त मैं खुद भी एक बच्ची ही थी." सुनीता ने आगे कहा, "शादी से पहले ही गोविंदा ने साफ कह दिया था कि जब तक मेरी मां जिंदा हैं, घर में उन्हीं की चलेगी. मैं अपने पति गोविंदा से बहुत प्यार करती थी, इसिलए मैंने सब कुछ सहन किया."

गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से शादी रचाई थी. उस वक्त वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. ज़िंदगी के उतार चढ़ाव दोनों ने साथ में देखे और शादी के इतने सालों बाद भी दोनों परफेक्ट कपल गोल देते नजर आते हैं.
