टेलीविजन के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ के हर मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं. दो बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) के जन्म के बाद वो हर पल पैरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं. खासकर देबिना अपनी दोनों लाडली के साथ लाइफ का बेस्ट मोमेंट जी रही हैं, जिसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. चाहे फैमिली वेकेशन हो, फेस्टिवल या कोई स्पेशल ओकेजन, देबिना लियाना और दिविषा के साथ हर मौका सेलिब्रेट करती हैं.
आज पूरा देश जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. ऐसे में देबिना इस दिन को खास तरीके से मना रही हैं. वो खुद यशोदा मां बन गई हैं और अपनी बेटियों को राधा कृष्ण बना दिया है. और राधा कृष्ण के रूप में उनकी लाड़लियां इतनी क्यूट लग रही हैं कि फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
देबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लियाना और दिविषा के साथ जन्माष्टमी मनाती नजर आ रही हैं. देबिना ने खुद पिंक रंग की घाघरा चोली पहन रखी है जबकि उनकी बड़ी बेटी लियाना कृष्ण और छोटी बेटी राधा बनी नजर आ रही हैं और कृष्ण बनी लियाना बाल कृष्ण बनी नटखट शरारतें कर रही हैं, जबकि राधा बनी दिविषा कृष्ण को निहार रही हैं और मां देबिना अपनी नन्हीं राजकुमारियों को देखकर निहाल हुई जा रही हैं.
ये वीडियो शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में अपने दिल की बात भी कही है. उन्होंने लिखा, "मेरी दो लिटिल डॉल्स, एक लड़की होने के नाते मेरा हमेशा से ये सपना था कि जब मेरी बेटियां होंगी तो मैं उन्हें इस तरह ड्रेस पहनाऊंगी. आज मेरा सपना पूरा हुआ. हैप्पी जन्माष्टमी."
देबिना की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लियाना और दिविषा की क्यूटनेस देख फैंस और सेलेब्स उन पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि लियाना सच में नटखट कान्हा और दिविषा भोलीभाली राधा लग रही हैं.