Close

हेडफोन ख़रीदते समय रखें इन बातों का ख़्याल

1

मोबाइल पर गाने सुनने का शौक़ हो, वीडियो देखने का या फिर गेम खेलने का, इन सबके लिए आपको चाहिए एक स्मार्ट हेडफोन, जो आपको दे बढ़िया साउंड क्वालिटी और बेहतरीन कंफर्ट. आपके शौक़ और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए हम ख़ास आपके लिए लेकर आए हैं, हेडफोन सिलेक्शन टिप्स. तो देर किस बात, अभी ख़रीदिए अपना मनपसंद हेडफोन, वो भी अपने बजट में.

इयरफोन सिलेक्शन टिप्स

  • सबसे पहले यह तय करें कि आपको कैसा हेडफोन चाहिए यानी इन इयरफोन या ओवर इयरफोन. इन इयरफोन जहां कान के अंदर रहता है, वहीं ओवर इयरफोन कान को पूरी तरह ढंके रहता है.
  • हेडफोन की फिटिंग बहुत मायने रखती है. अगर आप ओवर इयरफोन ले रहे हैं, तो हेडफोन को लगाकर चेक कर लें कि उसकी फिटिंग अच्छी है.
  • सबसे पहले अपना बजट डिसाइड करें. एक बार बजट तय हो जाए, तो उसके अनुसार ख़रीददारी आसान हो जाती है.
  • हेडफोन ख़रीदते व़क्त जगह और इस्तेमाल का भी ध्यान रखें.
  • अगर आपको वीडियोज़ देखने का शौक़ है, तो आपके लिए इन इयरफोन और अगर अक्सर ट्रैवलिंग करते हैं, तो वायरलेस इयरफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
  • इयरफोन के वायर की लंबाई पर भी ध्यान रखें. वायर इतना लंबा होने चाहिए कि आप उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें.
  • इयरफोन के इयर बड्स सिलिकॉन, रबर और फोम जैसे मटेरियल्स से बने होते हैं, जिसमें सिलिकॉन सबसे अच्छा और हाइजीनिक मटेरियल है.
  • इयरफोन ख़रीदते व़क्त यह भी ध्यान रखें कि आपको उसमें माइक चाहिए या नहीं. अगर आपको इयरफोन से ही फोन कॉल रिसीव करना है, तो माइक ज़रूर चेक करें.
  • आजकल मार्केट में कई स्टाइल और कलर के हेडफोन्स मौजूद हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार हेडफोन का चुनाव कर सकते हैं.
  • ज़्यादातर ब्रांड्स इयरफोन के साथ एक्स्ट्रा इयर बड्स भी देते हैं, ताकि कुछ समय बाद आप इयर बड्स बदल सकें. यह हाइजीन के लिए बहुत ज़रूरी भी है.

मेंटेनेंस टिप्स

  • इयरफोन की हाइजीन का ख़ास ख़्याल रखें. समय-समय पर इयरफोन को मुलायम कपड़े या कॉटन से साफ़ करें.
  • इयरफोन लगाकर कभी भी आग के आस-पास न जाएं.
  • जब इस्तेमाल न कर रहे हों, तो डिब्बे में अच्छी तरह लपेटकर रखें.
  • इयरफोन को पसीने और पानी से बचाकर रखें, ताकि वह जल्दी डैमेज न हो.
  • इयर बड्स को पॉकेट में डालकर न रखें, वरना पॉकेट की धूल-मिट्टी उसमें जम जाएगी.

- रिद्धी चौहान

Share this article