Close

वॉशिंग मशीन के सही इस्तेमाल से बिजली ही नहीं पैसे भी बचाएं! (How to properly use your washing machine and save money?)

How to properly use your washing machine 1. कपड़ों की टाइप (जैसे- सूती, सिंथेटिक, फाइबर आदि) के अनुसार टाइमर का प्रयोग करें. 2. वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें. 3. बहुत अधिक गंदे कपड़ों को गरम पानी और डिटर्जेंट के घोल में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें. फिर मशीन में टाइमर लगाकर धोएं. 4. मशीन की कपैसिटी के अनुसार ही कपड़े डालें यानी मशीन को न तो अंडरलोड करें और न ही ओवरलोड. इससे बिजली की खपत अधिक होती है.श् 5. लाइट वेट और हेवी वेट कपड़ों (बेडशीट, टॉवेल, कर्टन आदि) को अलग-अलग धोएं. क्योंकि दोनों टाइप के कपड़ों को धोने के लिए अलग-अलग टाइम सेटिंग की ज़रूरत होती है. How to use washing machine 6 .हॉट वॉटर टेंप्रेचर को कम रखकर एनर्जी सेव कर सकते हैं. 7. कपड़े धोते समय मशीन में सही मात्रा में डिटर्जेंट डालें. 8. मशीन के शॉर्टेस्ट साइकल और लोएस्ट वॉटर लेवल पर ही कपड़ों को धोएं. और भी पढ़ें: कैसे करें डिफरेंट टाइप के फैब्रिक की केयर? (How To Care For Different Types Of Fabrics?) 9. रोज़मर्रा के कपड़ों को लोएस्ट टेंप्रेचर पर धोएं. 10. कपड़ों को रिंस (खंगालने) करने के लिए गरम पानी की बजाय ठंडे पानी का प्रयोग करें. 11. कपड़ों को ओवर ड्राय न करें. हल्के गीले रहने पर कपड़ों को धूप में सुखाएं. 12. यदि मशीन में ऑटो-ड्रायर है, तो टाइमर लगाएं. 13. गर्मियों में कपड़े सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रायर का प्रयोग करने की बजाय धूप में डालें. इससे ऊर्जा की बचत होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा. 14. ड्रायर में डालते समय कपड़ों को अलग-अलग कर लें, जैसे- सारे सिंथेटिक कपड़ों को एक साथ डालें. सूती कपड़ों की तुलना में इन्हें सुखाने में कम समय लगता है. 15. हर बार ड्रायर का इस्तेमाल करने के बाद ड्रायर फिल्टर को साफ़ करें. इससे एयरफ्लो अच्छा रहता है और ड्रायर भी अच्छी तरह काम करता है. ड्रायर की अच्छी तरह केयर करने से 10% तक एनर्जी सेव कर सकते हैं. 16. यदि वॉशिंग मशीन 10 साल से ज़्यादा पुरानी हो गई है, तो उसे एक्सचेंज करके नई मशीन लें, क्योंकि पुरानी मशीन में ऊर्जा की खपत ज़्यादा होती है. और भी पढ़ें: इन 15 तरीक़ों से घटाएं अपने गैस का बिल (15 Ways To Save Money On Your Gas Bill)

Share this article