Close

‘मैं मीडिया से माफी नहीं मांगूंगी’: कंगना रनौत (I will Not say sorry to anyone: Kangana Ranaut)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कंट्रोवर्सी क्वीन हैं. वे किसी न किसी कारण से खबरों में बनी रहती हैं. कंगना की सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपनी रखने से नहीं डरती हैं और न ही किसी की धमकी से घबराती हैं. Kangana Ranaut   Kangana Ranaut ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार, हाल ही में एक प्रेस कॉन्प्रेंस में पत्रकार से हुई बहस के बाद मीडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच स्थितियां खराब हो गई हैं. पत्रकारों के एक  संगठन ने कंगना से माफी मांगने को कहा था जिसके बाद फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने तो माफी मांगी लेकिन कंगना ने एक वीडियो जारी कर स्थिति को और खराब कर दिया है. आपको बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट पर कंगना रनौत और एक पत्रकार की बहस हो गई थी. इस बहस के बाद रिपोर्ट्स ने कंगना को माफी मांगने के लिए लेटर भेजा था. कंगना के माफी न मांगने पर मीडिया ने उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला लिया था.  इतना सब होने के बाद अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है और कहा है वह माफी नहीं मांगेगी.  वीडियो में कंगना रनौत ने इंडियन मीडिया के बारे में बात की है.  उन्होंने कहा मीडिया ने मुझे बहुत प्रोत्साहित, प्रेरित और सराहा हैय मुझे मीडिया में बहुत अच्छे सलाहकार और दोस्त मिले हैं जिनका मेरी सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी। उसके बाद कंगना ने मीडिया के एक हिस्से की खिंचाई की है और माफी मांगने से मना कर दिया है. देखें कंगना द्वारा जारी वीडियो.... https://www.instagram.com/p/BzwxL60lc54/   आपको बता दें फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को बॉयकॉट किए जाने पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कल माफी मांगी थी. एकता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'' 7 जुलाई 2019 को फिल्म के गाने के लॉन्च पर जजमेंटल है क्या की एक्टर और पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई डिबेट के बारे बहुत कुछ लिखा जा रहा है. दुर्भाग्यवश इस इंवेट में कुछ ऐसी घटना हुई जो हम नहीं चाहते थे. फिल्म के प्रो़ड्यूसर के रूप में वहां जो भी घटित हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहती हूं. हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. हमारी फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ हो रही है और मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगी कि एक घटना का असर पूरी टीम की मेहनत पर न पड़ने दे.'' ये भी पढ़ेंः ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार ने किया खुलासा, जूझ रहे हैं इस भयानक बीमारी से (Ahead Of Hrithik Roshan’s Super 30 Release, Anand Kumar Reveals He Has Brain Tumour)  

Share this article