जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. अक्सर इवेंट या पार्टी फंक्शन में वो मीडिया से लेकर पैप्स तक को फटकार लगाती और चिल्लाती नजर आ जाती हैं. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी भी सुनाई जाती है. अब अपनी नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ (What The Hell Navya 2) में इन ट्रोल्स पर उनका गुस्सा फूटा है और उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाई है.
जया बच्चन इन दिनों अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हॉट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं. जहां वो रिलेशनशिप से लेकर यंग बच्चों के लव अफेयर तक के बारे में खुलकर अपनी राय रख रही हैं और उनके बयान वायरल भी हो रहे हैं. अब इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन ट्रोल्स को फटकार (Jaya Bachchan Blasts Trolls) लगाती नजर आ रही हैं.
शो में बातचीत के दौरान नव्या सोशल मीडिया पर सेलेब्स की ट्रोलिंग पर बात करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि सोशल मीडिया पर लोग अनाप-शनाप लिखते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा न्यूज़ और कमेंट ऐसी ही पोस्ट पर आती है, जो नेगेटिव होती है." नव्या की बात कर जया बच्चन ने कहती हैं, "अगर आप कमेंट करना चाहते हैं तो पॉजिटिव कमेंट करिए ना. लेकिन नहीं, बस अपना वर्डिक्ट दे दिया आपने."
इस पर नव्या कहती हैं कि अगर उनको आपके सामने बैठा दिया जाए तो वो नहीं बोल पाएंगे ना. इस पर जया बच्चन कहती हैं कि हिम्मत होगी बोलने की? फिर नव्या हंसते हुए बोलती हैं कि हां आपके सामने तो बिल्कुल नहीं होगी. ये सुनकर जया बच्चन कहती हैं, "अगर दम है तो असली चीजों पर बोलकर दिखाइए, अपनी शक्ल दिखाइए." जया बच्चन ने मीम्स के ट्रेंड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ट्रोल्स मीम्स के जरिए बुरी तरह मजाक उड़ाते हैं.
प्रोमो में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) लोगों के बदले हुए एटीट्यूड के बारे में भी बात करती हैं. वो कहती हैं कि लोग अब दूसरे को दुखी देखकर खुश होते हैं. श्वेता कहती हैं, "एक शब्द है schadenfreude जिसका मतलब होता है कि जब दूसरों के साथ बुरा हो तो आप इससे खुश होते हैं." इस पर जया बच्चन कहती हैं कि एक एटिट्यूड बन गया है कि थैंक्स गॉड हमारे साथ ऐसा नहीं हो रहा है.