- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
भारतीय बैडमिंटन टीम ने ‘थॉ...
Home » भारतीय बैडमिंटन टीम ने R...
भारतीय बैडमिंटन टीम ने ‘थॉमस कप’ जीत इतिहास रचा, सेलेब्स ने दी बधाइयां और शाबाशी… (Indian Badminton Team Created History By Winning ‘Thomas Cup’, Celebs Congratulated…)

भारत की बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया. थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताबी जीत दर्ज करके सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया. थॉमस कप के जीत के हीरो रहे लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पांच मैच में से शुरुआती तीन मैच जीतकर एकतरफ़ा जीत हासिल की. पांच में से दो सिंगल और एक डबल जीतने पर 3-0 से भारत ने जीत हासिल कर ली थी इस कारण बाकी दो मैच नहीं कराए गए.
भारत में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से करारी मात देते हुए फाइनल में हराया था. अब तक 32 बार थॉमस कप हुआ है और जिसमें 5 देश चैंपियन रही है, अब भारत छठा देश बन गया है. इसके पहले थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में इंडोनेशिया ने 14 विजेता रही है, चीनी टीम 10 बार, मलेशिया 5 व जापान और डेनमार्क में एक-एक बार खिताबी जीत दर्ज की है.
A special interaction with our badminton 🏸 champions, who have won the Thomas Cup and made 135 crore Indians proud. pic.twitter.com/KdRYVscDAK
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
जब से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप जीता है, तब से बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा है. फिर चाहे सेलिब्रिटी हो, फिल्मी सितारे या खिलाड़ी सभी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
The Indian badminton team has scripted history! The entire nation is elated by India winning the Thomas Cup! Congratulations to our accomplished team and best wishes to them for their future endeavours. This win will motivate so many upcoming sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों से बातचीत की, जिससे सभी खिलाड़ी काफ़ी ख़ुश और प्रभावित हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री से वादा किया कि इसी तरह वे अपने परफॉर्मेंस को बरकरार रखेंगे.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत पर एक करोड़ इनाम की घोषणा की. ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा किसी अन्य खेल के लिए इनामी राशि घोषित की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ, उत्तराखंड की पुष्कर धामी और कई राजनेताओं ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी.
ऐतिहासिक विजय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 15, 2022
भारतीय बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने की हार्दिक बधाई।
टीम के सभी सदस्यों को स्वर्णिम भविष्य हेतु ढेरों मंगलकामनाएं।
जय हिंद!
एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
History !!!!
— taapsee pannu (@taapsee) May 15, 2022
India wins Thomas cup the first time they reached finals !!!
Take a bow boys !!! #ThomasCup @Shettychirag04 @satwiksairaj @PRANNOYHSPRI @srikidambi @lakshya_sen #Vishnu #Krishna pic.twitter.com/7oMfBwlduU
अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया मीडिया अकाउंट पर सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी.
सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली क्रिकेटर ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व उत्साहित करते हुए बधाई दी.
Historic moment for all Indians! 🏸👏🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2022
What a day for Indian Badminton.
Congratulations to the whole team on winning our maiden #ThomasCup title. pic.twitter.com/n3VC1naalb
A historic achievement and a massive moment for Indian badminton. Congratulations Team India on winning the Thomas Cup 🇮🇳🏆👏
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2022
History made. Welcome to India #Thomascup! Phenomenal!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2022
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/EO3wW0q8d2
थॉमस कप 2022 में भारत की कामयाबी का सिलसिला ज़बरदस्त रहा. पूरे टूर्नामेंट में एकमात्र चीनी ताइपे से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भारत ने जर्मनी, मलेशिया, डेनमार्क को हराते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई और खिताबी जीत दर्ज की.
थॉमस कप के इतिहास के बारे में देखेंगे, तो अंग्रेज खिलाड़ी सर जॉर्ज एलन थॉमस चाहते थे कि फुटबॉल और टेनिस के तर्ज पर बैडमिंटन का भी कोई ऐसा बड़ा टूर्नामेंट हो. उन्होंने 1948-49 में इस खिताबी खेल की शुरुआत की. पहले यह टूर्नामेंट तीन साल में होता था, लेकिन साल 1982 के बाद से दो साल में होने लगा. अब तक थॉमस कप में एशियाई टीम का ही दबदबा रहा है, लेकिन एकमात्र गैर एशियाई देश डेनमार्क साल 2016 में चैंपियन बनी थी. भारतीय बैडमिंटन टीम को सभी की तरफ़ से ढेर सारी बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
Photo Courtesy: Instagram/Twitter
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.