Close

Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड पर चार रन की जीत के साथ भारत की शानदार हैट्रिक… (India’s Superb Hat-trick With A Four Run Win Over New Zealand)

ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्‍व कप में भारत की एक और जीत. मेलबर्न में खेले गए आज के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 133 रन की चुनौती दी थी. इस रोमांचक मैच में भारत ने चार रन से जीत दर्ज की. निर्धारित बीस ओवर मेंं न्यूजीलैंड 129 रन ही बना पाई. India's Superb Hat-trick शेफाली वर्मा ने अपने फॉर्म को बरक़रार रखते हुए आज भी धमाकेदार उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके के साथ 46 रन बनाएं. इसके पहले के दोनों मैच यानी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच में भी उन्होंने ज़बर्दस्त बैटिंग की थी. पिछले मैच में तो अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण शेफाली मैन ऑफ द मैच भी रही थीं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शेफाली के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी मिला. 16 साल की उम्र में ही वे कई बड़े कारनामे कर चुकी हैं. विकेटकीपर तान्या भाटिया और राधा यादव ने भी 23 और 14 रन का उपयोगी योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक के तीनों ही मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई हैं. आज भी मात्र एक रन पर आउट हो गईं. यही हाल स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना का भी है. बुख़ार के कारण वे पिछला मैच नहीं खेल पाई थीं, लेकिन आज भी केवल 11 रन ही बना पाईं. भारत की गेंदबाजी की बात की जाए, तो पूनम यादव और शिखा पांडे दोनों की ही धारदार गेंदबाज़ी का करिश्मा बरक़रार है. ऑस्ट्रेलिया के साथ ओपनिंग मैच में तो पूनम यादव ने ही लाजवाब बॉलिंग करके भारत को जीत दिलाई थी और मैन ऑफ द मैच भी रही थीं. आज भी पूनम के साथ-साथ सभी ने यानी दीप्ति शर्मा, राजेश्‍वरी गायकवाड़, राधा यादव और शिखा पांडे सभी ने विकेट चटकाए. भारत को इस जीत की हैट्रिक के लिए बहुत-बहुत बधाई और अगले मैच के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! यह भी पढ़े: वुमन पावर बरक़रार… भारतीय महिला टीम की टी 20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत (Woman Power- Indian Woman’s Team Won Second Match In T20 World Cup)

Share this article