Close

पापा आमिर खान के साथ आयरा खान ने शेयर  की शादी की रस्म निभाते हुए क्यूटेस्ट फोटोज़, अपनी लाडली पर प्यार लुटाते आए आमिर खान (Ira Khan shares memorable Father-Daugher moments from wedding ceremony, Aamir showers love on his Princess)

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने मंगेतर फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 10 जनवरी को ग्रैंड वेडिंग की थी और फिलहाल पति संग हनीमून एंजॉय (Ira Khan-Nupur Shikhare enjoying honeymoon) कर रही हैं, जहां से वो रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रही हैं. और अब उन्होंने पापा आमिर खान के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर (Ira Khan shares cutest photos with Papa Aamir Khan) की हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

ये फोटोज़ आयरा की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की हैं. ये तस्वीरें मेहंदी फंक्शन की है, जिसमें पापा आमिर भी बेटी की शादी की मेहंदी लगाए नजर आ रहे हैं. आमिर ने बेटी के टैटू का डिजाइन की मेहंदी लगवाई थी, जिसकी तस्वीरें तब भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

अब आयरा खान ने मेहंदी के रस्म की ही कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मेहंदी फेस्टिविटीज के बाद पापा के साथ रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. आमिर खान नेअपने हाथों पर मिनिमल मेहंदी लगवाई है. बेटी के मेहंदी फंक्शन किए उन्होंने आईस बलू कलर का कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहना था, जबकि आयरा ने अपनी मेहंदी में क्रीम कलर की हॉल्टर नेक हाई स्लिट ड्रेस के साथ चोकर नेकलेस पहना था. आयरा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पापा अपनी लाडली पर खूब प्यार उड़ेलते नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा, थैंक गॉड, मैंने तब टर्टल टैटू नहीं करवाया था. हम दोनों कितने क्यूटीज हैं ना. बता दें आयरा और उनके पति नूपुर शिखरे ने हनीमून पर टर्टल का टैटू बनवाया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने आज ही इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. 

बता दें कि आमिर खान अपनी बेटी आयरा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो अपनी बेटी की शादी में भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. उन्होंने संगीत सेरेमनी में बेटी के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस तैयार की थी और एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ आयरा के लिए गाना भी गाया था. 

Share this article