10 जुलाई को बॉलीवुड कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्त ( Vatsal seth And Ishita dutt) के घर लक्ष्मी (Baby Girl) आई है. इशिता ने 10 जुलाई को अपने दूसरे बच्चे (Second Baby) को जन्म दिया है. बेबी गर्ल के जन्म के इतने बाद कपल ने अपने बेटी के नाम का खुलासा किया है और उसके नाम का मतलब भी बताया है.

वत्सल सेठ और इशिता दत्त ने जून महीने में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है. ये दूसरा बच्चा बेबी गर्ल है जिसका नाम कपल ने वेदा रखा है. वत्सल और इशिता का पहले से एक रख बेटा हैं. और अब बेटी के आने के बाद कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई है. बेबी गर्ल के जन्म के इतने दिन बाद अब जाकर वत्सल और इशिता ने अपनी बेटी का नाम दुनिया को रिवील किया है.

प्राउड पैरेंट्स ने बेटी के जन्म के इतने दिनों बाद आखिरकार बड़े हार्टवार्मिंग तरीके से उसका नाम रिवील किया है. इशिता ने सोशल मीडिया पर बेटी ने नामकरण संस्कार का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस नामकरण संस्कार में सिर्फ घर के करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

शेयर किए वीडियो में कपल अपने फैमिली मेंबर्स के साथ दिखाई दे रहा है. ट्रेडिशनल कपड़े से बने पालने में अपनी बेटी को बड़े प्यार से झुलाते हुए कपल दिख रहा है.

वीडियो में सभी फैमिली मेंबर्स वेदा का वेलकम करते हुए कहते हैं कि होली जोली पीपल पान... बेन एह पाण्डु वेदा नाम... बैक राउंड में लगे बलूंस पर वेदा नाम लिख हुआ है. जो घर को फेस्टिव लुक दे रहा है.कपल के मुताबिक वेदा नाम प्राचीन संस्कृत ग्रंथों से लिया गया है. इस नाम का बहुत गहरा मतलब होता है यानी ज्ञान और बुद्धि. ये शब्द वेदों से लिया गया है. पवित्र हिंदू धर्मग्रंथों - वेदों में इसका वर्णन किया है.

बता दें कि इशिता दत्त और वत्सल सेठ के पहले बच्चे का नाम वायु है. और बेटी के आने से उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.