- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
करण जौहर की पार्टी में ड्रग...
Home » करण जौहर की पार्टी में ड्रग...
करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप पर विकी कौशल ने पहली बार कहा ये (It had a huge effect on me,’ Vicky Kaushal on being accused of taking drugs at Karan Johar’s party)

कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने घर पर शनिवार को आयोजित पार्टी की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. अकाली दल के एक विधायक मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में मौजूद सितारों विकी कौशल, रणबीर कपूर, माइलका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण व अन्य मेहमानों ने ड्रग्स ली थी. सिरसा ने पार्टी की क्लिप शेयर करते हुए लिखा था कि उड़ता पंजाब- आप देखिए बॉलीवुड के ये सितारे कितने गर्व के साथ अपने ड्रग्स स्टेट को दिखा रहे हैं. मैं इन सितारों द्वारा किए गए ड्रग्स एब्यूज़ के खिलाफ आवाज़ उठाता हूं.
#UDTABollywood – Fiction Vs Reality
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
I raise my voice against #DrugAbuse by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor @deepikapadukone @arjunk26 @Varun_dvn @karanjohar @vickykaushal09 pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
अपने खिलाफ लगे इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए विकी कौशल ने एक इंटव्यू में कहा कि जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते वे कुछ देखते हैं और उस बारे में अपने विचार बना लेते हैं. वे ठीक है, मैं भी ऐसा करता हूं. लेकिन कुछ देखकर बिना आगे-पीछे सोचे सीधे आरोप लगा देना सही नहीं हैं. हम सभी को पता था कि वीडियो बनाया जा रहा है और वीडियो बनाने के पांच मिनट पहले तक करण जौहर की मां हमारे साथ थीं. वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया और उसके अगले दिन ही मैं अरुणांचल प्रदेश के लिए निकल गया. उसके बाद चार दिन तक मैं सेना के जवानों के साथ पहाड़ पर था और वहां कोई नेटवर्क नहीं था. मुझे पता भी नहीं था कि आखिर यहां चल क्या रहा है और वीडियो के कारण इतना बवाल भी हो गया है. ”
विकी कौशल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैं वापस लौटकर ट्विटर चेक करने लगा तो मेरी हैरानी की कोई सीमा नहीं थी. FIR…Open Letter. इस घटना के कारण मेरे दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा. इस तरह के आरोपों में फंसना मेरे लिए शर्म की बात है.” विकी कौशल की तरह करण जौहर ने भी इस आरोप को गलत बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस पार्टी में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे जो पूरे हफ्ते कड़ी मेहनत करने के बाद शनिवार की रात का आनंद ले रहे थे. मैंने पूरे होशो-हवास में वीडियो शूट किया और अगर ऐसी कोई बात होती भी तो क्या मैं उसका वीडियो बनाता. मैं इतना पागल नहीं हूं…”
आपको बात दें कि जिस वीडियो पर इतना हंगामा हुआ, उसमें दीपिका, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, ज़ोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, नताशा दलाल, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर जैसी हस्तियां शामिल थीं. आपको क्या लगता है कि ये आरोप सही था या सेलिब्रिटी होने के कारण उन्हें टार्गेट किया जा रहा था. अपनी राय कमेंट में लिखें.