टीवी के कई फेमस सितारे अपने किरदार के चलते घर-घर में पॉपुलर हैं. दर्शक न सिर्फ उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, बल्कि उनकी रियल लाइफ के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं. फैन्स अपने पसंदीदा टीवी सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपको टीवी के कुछ भाई-बहनों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. टीवी के ये भाई-बहन एक-दूसरे के साथ अटूट बंधन साझा करते हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं टीवी के रियल लाइफ भाई-बहन की जोड़ियों पर…
मिहिका वर्मा-मिश्कत वर्मा
'ये है मोहब्बतें' में इशिता की चचेरी बहन की भूमिका के लिए मिहिका वर्मा को जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो चॉकलेटी बॉय मिश्कत वर्मा की बहन हैं. बिजनेसमैन से शादी करने के बाद मिहिका इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, जबकि उनके भाई मिश्कत को आखिरी बार 'इच्छाप्यारी नागिन' में देखा जा चुका है. दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करते हैं. यह भी पढ़ें: क्या ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या करने जा रही हैं शादी, वीडियो शेयर कर दिया इशारा (Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya To Get Married Soon? Actress Gives Hint In Her Latest Video)
मेहर विज- पीयूष सहदेव
मेहर विज अब बॉलीवुड में सुपरस्टार्स के साथ कुछ फिल्मों में अपनी सराहनीय भूमिका के लिए जानी जाती हैं. हालांकि वो टीवी इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं और वो 'बेहद' फेम पीयूष सहदेव की बहन हैं. पीयूष अपनी बहन के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं, क्योंकि उनकी मां के निधन के बाद मेहर ने ही अपने भाई की पूरी ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. जब मेहर की बिदाई हुई तो वो बहुत रोए थे.
जन्नत जुबैर- अयान जुबैर
जन्नत जुबैर और अयान जुबैर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और एक-दूसरे के साथ बहुत सारे पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों को वास्तव में यह पता नहीं है कि दोनों असल ज़िंदगी में भाई-बहन हैं. भाई-बहन की यह जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे कम उम्र के भाई-बहन की जोड़ी है, जो वास्तव में बहुत प्यारी है.
दिशा वकानी-मयूर वकानी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भाई-बहन दया और सुंदर की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन ये दोनों असल ज़िंदगी में भी भाई-बहन हैं. शादी के बाद दिशा वकानी भले ही शो से दूर हो गई हैं, लेकिन मयूर वकानी अब भी शो में बने हुए हैं. दोनों सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी अटूट बंधन साझा करते हैं.
आलोक नाथ-विनीता मलिक
आलोक नाथ और विनीता मलिक टीवी व फिल्मों में अपनी संस्कारी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दोनों वास्तविक जीवन में एक-दूसरे के भाई-बहन हैं. आलोक नाथ अपने बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते हैं. जबकि विनीता 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की दादी की भूमिका के लिए काफी लोकप्रिय हैं.
अलका कौशल- वरुण बडोला
वरुण ब़डोला और अलका कौशल टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं. ये दोनों असल ज़िंदगी में भाई-बहन हैं. हालांकि असल ज़िंदगी में भाई-बहन की इस जोड़ी ने कभी एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है. दोनों के लुक पर अगर गौर किया जाए तो उनमें काफी समानता नज़र आती है. यह भी पढ़ें: राहुल वैद्य-दिशा परमार से लेकर सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले तक, शादी के बाद पहली बार दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं टीवी के ये सेलेब्स (Rahul Vaidya-Disha Parmar to Sugandha Mishra-Sanket Bhosle, These TV Celebs are Celebrating First Diwali After Marriage)
डेलनाज़ ईरानी-भक्तियार ईरानी
कॉमेडी की दुनिया के जाने माने चेहरे डेलनाज़ और भक्तियार के बारे में यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दोनों असल ज़िंदगी में भाई-बहन हैं. डेलनाज़ को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है, जबकि भक्तियार टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. दोनों की उम्र में छह साल का अंतर है, लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.