Close

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मृत हालत में लाया गया हॉस्पिटल, मौत की वजह अभी साफ नहीं (‘Kaanta Laga’ Girl Shefali Jariwala Passes Away At 42,  Actress Is Brought Dead To The Hospital, Further Details Awaited)

टीवी औऱ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग न्यूज़ सामने आ रही है. टेलीविजन की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब हमारे बीच नहीं रहीं. कल देर रात शेफाली का निधन (‘Kaanta Laga’ Girl Shefali Jariwala dies) हो गया. इस खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये खबर सच है. वो सिर्फ 42 साल की थीं. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस का यूं चले जाना हर किसी को सदमा दे रहा है.

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली को कल देर रात हॉस्पिटल ले आया गया. मिली जानकारी के अनुसार उनके पति और तीन अन्य लोग मृत हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया. उनकी मौत कैसे हुई, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है. उनकी बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी उनके घर पहुंच चुकी है और तहकिकात शुरू कर दी है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि शेफाली को कार्डिएक अरेस्ट (Shefali Jariwala suffers cardiac arrest) हुआ था. लेकिन अभी इस मामले में और जानकारी नहीं मिल पाई है. 

शेफाली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जिंदगी जीने की बात कही थी. शेफाली ने मौत से पहले लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का. अब उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है. 

शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी (Shefali's husband Parag Tyagi) को अस्पताल के बाहर देखा गया. बता दें कि शेफाली और पराग को टेली इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता था और उनके सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों बेहद खुश लगते थे.

बता दें कि शेफाली को पॉप रीमिक्स सॉन्ग  'कांटा लगा' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फैंस आज भी इस गाने को याद करते हुए गुनगुनाते है. वहीं 'बिग बॉस सीजन 13' से भी वो लाइमलाइट में आ गई थीं. उन्होंने हिंदी फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी काम किया था. वहीं वे हुडुगारु नाम की भी एक कन्नड़ फिल्म का हिस्सा बनी थीं.

शेफाली के निधन की खबर से उनके फैंस और करीबियों को गहरा धक्का लगा है. वो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जता रहे हैं और शेफाली को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. 

Share this article