'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gham) की छोटी 'पू' (Poo) मालविका राज (Malvika Raaj) लाइफ के बेस्ट फेज़ में हैं. मालविका प्रेग्नेंट (Malvika Raaj pregnancy) हैं. शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस मां बननेवाली हैं और प्रेगनेंसी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच मालविका ने पति प्रवण (Pranav Bagga) के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट (Malvika Raaj flaunts baby bump) करती नज़र आ रही हैं.

दरअसल दो दिनों पहले मालविका के हस्बैंड प्रवण का दो दिन पहले बर्थडे था. इस मौके पर मालविका ने स्पेशल फोटोशूट कराया, जो उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इBसके साथ ही उन्होंने पति के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.

इन तस्वीरों में व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में मालविका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. उन्होंने अपने शर्ट को अनबटन कर रखा है और बेहद खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही मालविका ने हस्बैंड को बर्थडे भी विश किया है. उन्होंने लिखा-मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं. -वो जो हमारा ख्याल रखता है ❤️🎂 @pranavbagga."

तस्वीरों में मालविका पति की बांहों में रोमांटिक होती दिख रही हैं. उनके हस्बैंड भी अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का बेबी बंप थामकर पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. फैंस अब उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि मालविका और प्रणव ने नवंबर 2023 में गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस अब मां बनने वाली हैं.
