करण जौहर (Karan Johar)के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. पूरी दुनिया में फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 86 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है और फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार करण जौहर पर निशाना साध रही हैं. अब उन्होंने करण पर इल्ज़ाम लगाया है कि वो पैसे देकर फिल्म को हिट कराते हैं.
कंगना एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर करण का पुराना वीडियो शेयर कर उन पर तंज कसते (Kangana Ranaut slams Karan Johar) हुए लिखा है कि वे पेड पीआर के जरिए फिल्म को हिट करार देते हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट और स्टोरीज की एक सीरीज शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने करण का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें करण ने एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में कहा था कि नंबर्स बदले जा सकते हैं और पैसे देकर कुछ भी बदलवाया जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, वाह! करण जौहर जी बोल रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी कर सकता हूं… मैं कोई भी प्रिस्पेशन बना सकता हूं… क्या वे सिर्फ अपनी फिल्में हिट कराते हैं, क्या वे खुद का महिमामंडन करते हैं या दूसरों का निगेटिव पीआर और उनकी हिट फिल्मों को फ्लॉप भी कराते हैं."
एक और पोस्ट में कंगना ने लिखा, “यदि आप दावा करते हैं कि आप पैसे से सक्सेस, टॉप रैंकिंग और मनचाही परसेप्शन खरीद सकते हैं तो उन लोगों के बारे में क्या जो सच में मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं और बड़ी मुश्किल से अपनी कला को तराशते हैं, जो वास्तव में योग्य हैं लेकिन हमेशा पैसों के चलते दूसरे नंबर पर आते हैं. सक्सेस अर्जित की जानी चाहिए, खरीदनी नहीं!!! औसत दर्जे का होना कोई क्राइम नहीं है, लेकिन औसत दर्जे का होने के बावजूद खुद को प्योर और जीनियस बताकर बेचना बेहद जघन्य अपराध है." कंगना ने आगे लिखा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक डूबते जहाज की तरह है, हमें इसकी जरूरत है. अपने भीतर गहराई से देखें और देखें कि हमारे अपने जहाज में छेद की वजह क्या है… आशा है कि बेहतर समझ आएगी, सही काम करने के लिए कभी देर नहीं होगी."
इससे पहले कंगना ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को डेली सोप बताया था और लिखा था कि नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना. 250 करोड़ रुपये खर्चकर उन्हें डेली सोप बनाने की जरूरत क्यों पड़ी. एक ही फिल्म बार बार बनाने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहए. वह खुद को भारतीय सिनेमा का फ्लैग बेयरर कहते हैं और इंडस्ट्री को लगातार पीछे ले जा रहे हैं. पैसे बर्बाद मत करो. इंडस्ट्री के लिए भी बहुत मुश्किल समय है. रिटायर हो जाओ और यंग मेकर्स को अच्छी फिल्में बनाने दो." इसके अलावा कंगना लगातार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पर भी निशाना साध रही हैं.
हालांकि कंगना के ये पोस्ट देखकर नेटिजंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी मेंटल कंडीशन पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ नेटिजन्स उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वो दूसरों को कामयाबी को स्वीकार करना सीखें.