Close

कंगना रनौत ने आमिर खान पर निशाना साधा, धर्मनिरपेक्षता पर उठाया सवाल (Kangana Ranaut Targets Aamir Khan, Questions On Secularism)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं. बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर खुलकर सामने आई हैं कंगना रनौत और कई लोगों का पर्दाफाश भी किया है. बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर कंगना रनौत और करण जौहर का विवाद तो जगजाहिर है. कंगना रनौत जब करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में शामिल हुई, तब उन्होंने करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है. उसके बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बहस इतनी तेज हो गई कि ये अब थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कंगना रनौत ने आमिर खान पर निशाना साधा है. कंगना के आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर कर उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है.

Kangana Ranaut Targets Aamir Khan

कंगना रनौत ने आमिर खान पर ऐसे साधा निशाना
कंगना रनौत ने अब आमिर खान से पंगा ले लिया है. कंगना ने आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है. कंगना ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह कहने की कोशिश की है कि आमिर खान अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं. बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए हुए थे. वहां पर उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो बवाल मच गया. बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था, ऐसे में आमिर खान का उनकी पत्नी से मिलना आग में हवा का काम कर गया. आमिर खान का तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलने को राजनीतिक दृष्टिकोण दे दिया गया और उनका विरोध होना शुरू हो गया. ऐसे में कंगना रनौत की टीम की तरफ से भी आमिर खान के लिए ट्वीट करना इस खबर को और बढ़ा रहा है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और अपने ट्वीट के माध्यम से यह कहने की कोशिश की है कि आमिर खान अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं. कंगना रनौत की टीम की तरफ से आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें आमिर ये कहते नज़र आ रहे हैं कि उनकी पत्नी भले ही हिंदू है, लेकिन उनके बच्चे हमेशा सिर्फ इस्लाम को फॉलो करेंगे.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो शेयर कर करीना कपूर पर ऐसे निशाना साधा (Kangana Ranaut Take An Indirect Dig At Kareena Kapoor)

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295287968777863169

आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में ये कहा
जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या हिंदू महिलाओं से शादी करने के बाद उन्हें रहन-सहन को लेकर किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना पड़ा था. इसके जवाब में आमिर खान ने कहा, "नहीं, मुझे कभी भी ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं अपने तरीके से जीता हूं और मेरी पत्नी अपने तरीके से. हम दोनों एक दूसरे पर अपने धर्म की रीति-रिवाज कभी नहीं थोपते. हां, मैंने हमेशा से ये जरूर स्पष्ट कर रखा है कि मेरे बच्चे हमेशा इस्लाम को ही फॉलो करें. आमिर खान के इस स्टेटमेंट को कंगना रनौत ने कोट किया है और उन पर धर्मनिरपेक्षता का सवाल उठाया है. कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा है- 'हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम. ये तो कट्टरपंथी है. दो अलग-अलग धर्म में शादी करने का ये मतलब नहीं होता कि जीन्स और तौर तरीके का ही मिलन होगा. दूसरे धर्म में शादी करने का मतलब ये होता है कि दो धर्मों का भी मिलन होगा. उनका आपस में मिश्रण होगा. बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाइए और श्री कृष्ण की भक्ति भी. यही सेक्युलेरिज्म है ना?'

Kangana Ranaut

कंगना रनौत के इस ट्वीट का आमिर खान क्या जवाब देते हैं, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का पंगा जारी है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतना ही अपने बेबाक बयानों के लिए भी पॉप्युलर हैं. अपने बेबाक बयान के लिए कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. कंगना रनौत का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है, फिर भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन जब भी उन्हें अपने आसपास कुछ गलत होता नज़र आता है तो कंगना उस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देती हैं.

पंगा गर्ल कंगना रनौत की बेबाकी पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article