अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre Wedding Function) की रौनक अब भी सोशल मीडिया पर बरकरार है. तमाम सेलेब्स जामनगर (Jamnagar) से लौटने के बाद वहां की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कई बॉलीवुड स्टार्स भी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे और सभी ने वहां शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Videos Of Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre Wedding Function) हैं. लेकिन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुई थीं और अब उन्होंने अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नाचनेवाले सेलेब्स पर निशाना साधा है और कहा है कि वो पैसों की लालच में लोगों की शादियों में नाचने नहीं जाती.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूजपेपर की कटिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें लता मंगेशकर का वो बयान छपा है, जिसमें उन्होंने शादी में गाना गाने से इंकार कर दिया था. लता जी ने कहा था आप अगर मुझे 5 मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी. ये फोटो शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि वो भी पैसों के लिए शादियों में डांस करने नहीं जाती.
कंगना रनौत ने लिखा, "मैंने भी बहुत खराब फाइनेंशियल प्रॉब्लम फेस किया है, लेकिन लता जी (Lata Mangeshkar) और मैंने कभी भी शादियों में परफॉर्म नहीं किया. लता जी और मेरे पास बड़े-बड़े हिट सॉन्ग्स (जैसे- फैशन का जलवा, घनी बावरी हो गई, लंदन ठुमकदा, सड्डी गली, विजय भावा आदि) रहे हैं, लेकिन हमें चाहे जितना लालच दिया गया, हमने कभी शादियों में डांस नहीं किया. मुझे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी ऑफर किए गए, लेकिन मैंने मना कर दिया. अवॉर्ड शोज से भी दूरी बना ली." कंगना ने आगे लिखा, "फेम और पैसे को ना कहने के लिए स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर और डिग्निटी की जरूरत होती है. इस शॉर्टकट की दुनिया में यंग जेनरेशन को यह समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धन ईमानदारी का धन होता है."
बता दें कि आशा भोसले (Asha Bhosle) ने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5' में लता मंगेशकर के उसूलों के बारे में बात करते हुए बताया था कि लता जी को एक शादी में गाना गाने के लिए एक मिलियन डॉलर ऑफर किया गया था. उनका कहना था कि आप सिर्फ दो घंटे के लिए दर्शन दे दीजिए. इस पर दीदी ने कहा था, आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी, क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं.
आशा भोसले का ये किस्सा कई न्यूजपेपर में छपा था. अब जबकि बॉलीवुड के सभी बड़े सेलेब्स अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने पहुंचे थे तो कंगना ने आशा भोसले जी के बयान की आड़ लेकर अभी सेलेब्स की क्लास लगा दी है.