कनाडा के शहर सरे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के Kaps Cafe पर एक बार फिर दनादन गोलियां चली हैं. एक महीने के भीतर ये कपिल शर्मा के Cafe पर दूसरी बार फायरिंग (Firing at Kapil Sharma's Kaps Cafe) हुई है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं. फायरिंग के साथ ही कपिल शर्मा को खुलेआम धमकी भी दी गई है.

गुरुवार की सुबह Kaps Cafe में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. पड़ोस के लोग गोलियों की आवाज सुनकर चौंककर जाग गए. फायरिंग के बाद कैफ़े की खिड़कियों के कांच टूटकर बिखर गए. हालांकि गनीमत रही कि फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. कैफ़े पर फायरिंग की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम् लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है.

इसके साथ ही एक पोस्ट भी सामने आई है जिसमें लिखा है, "राम राम सभी भाइयों को... आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरे में, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग सुनाई नहीं दी तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब रिंग सुनाई नहीं देगी तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे."

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि पहली बार फायरिंग की घटना होने के बाद से ही कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है. कपिल को बार बार टारगेट किए जाने के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके एलाइंस गैंग के निशाने पर सलमान खान के बाद कपिल शर्मा है.