- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
‘खतरों के खिलाड़ी’ क...
Home » ‘खतरों के खिलाड़ीR...
‘खतरों के खिलाड़ी’ की विजेता करिश्मा तन्ना के प्यार को रिश्ते का नाम मिला वरुण से हुई सगाई! (Karishma Tanna Gets Secretly Engaged To Beau Varun Bangera)

करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से दुबई में गुपचुप सगाई कर ली. बधाई हो! दोनों एक-दूसरे को काफ़ी लंबे समय से डेट कर रहे थे. आख़िरकार वरुण के जन्मदिन पर करिश्मा ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए थे.
वरुण ने करिश्मा के साथ अपनी एक कोजी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. करिश्मा ने भी कांग्रेचुलेशन वाला केक का ख़ूबसूरत इमेज शेयर किया. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे की कंपनी ख़ूब एंजॉय कर रहे थे. रियल स्टेट बिज़नेसमैन हैं वरुण बंगेरा.
करिश्मा तन्ना ख़तरों के खिलाड़ी १० की विजेता रही हैं. उन्होंने कई सीरियल्स और फिल्में भी कीं. इन दिनों फ़िलहाल काम से ब्रेक लेकर अपने फ़ुर्सत के पलों को एंजॉय कर रही हैं. पर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. रोज़ अपने एक से एक वीडियोज़ और इमेजेस शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग ख़ूब पसंद करते हैं.
करिश्मा और वरुण उनके दोस्त सुमित लोहिया के ज़रिए एक-दूसरे से मिले थे. फिर उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला. वैसे इसके पहले करिश्मा पर्ल वी को डेट कर रही थीं, मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. वैसे उपेन पटेल के साथ भी उनके रिश्ते सुर्खियों में रहे थे.
विरल भयानी ने करिश्मा-वरुण के इंगेजमेंट की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करके ख़बर दी.
Courtesy: Viral Bhayani
करिश्मा तन्ना अपने करियर में लगातार कुछ ना कुछ अलग करती रहीं. कभी रियाल्टी शो किया, तो कभी आइटम सॉन्ग किए. कभी किसी फिल्म में स्पेशल क़िरदार में नज़र आईं. तो कभी कोई सीरियल होस्ट किया. उन्होंने हर एक क्षेत्र में अपना हाथ आज़माया.
‘सूरज पर मंगल भारी’ फिल्म में आख़िरी बार दिखाई दी थीं. उनके रोल को पसंद किया गया था. वे बिग बॉस ८ में भी नज़र आई थीं. नच बलिए, झलक दिखला जा.. रियालिटी शोज़ में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया था. बसंती… गाने वाला उनका डांस काफ़ी वायरल हुआ था. उन्होंने लव स्कूल शो होस्ट किया था. ख़तरों के खिलाड़ी सीजन १० की विजेता रहीं करिश्मा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से हर किसी को प्रभावित किया है. सगाई और फिर मंगेतर वरुण के जन्मदिन की पार्टी.. एक से एक सेलिब्रेशन कॉल उठा रही है करिश्मा. वैसे भी दुबई के नज़ारे उन्हें ख़ूब लुभा रहे हैं पसंद आ रहे हैं. देखें एक झलक…
Photo Courtesy: Instagram