करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) का पिछले महीने 12 जून को निधन हो गया था. उनके निधन (Karisma Kapoor's ex husband Sanjay Kapoor's death)की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. लेकिन अब संजय कपूर की मां रानी कपूर के शॉकिंग (Karisma Kapoor's Ex Mom In Law Makes Shocking Claims) खुलासे के बाद उनकी मौत को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत संदिग्ध (Sanjay Kapoor's Death Suspicious) बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पिछले महीने पोलो मैच खेलते हुए एक मधुमक्खी के निगल जाने की वजह से संजय कपूर की मौत हो गई थी. अब संजय कपूर की मौत के एक महीने बाद से उनकी मां ने सेबी और उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार, जिसके कि संजय कपूर चेयरमैन थे, को लेटर लिखा है और उनकी मौत को संदिग्ध बताते हुए कई खुलासे किए हैं.
मुझसे कई डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर करने के दबाव बनाया गया

अपने लेटर में संजय कपूर की मां रानी कपूर ने कंपनी के एजीएम को रद्द करने की अपील करते हुए लिखा है, "जैसा कि आप सब जानते हैं कि मेरे बेटे की 12 जून, 2025 को यूके में बेहद संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. तमाम कोशिशों के बावजूद मेरे बेटे की मौत को लेकर मुझे मेरे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. उनकी मौत को लेकर जानकारी पाने के मेरे प्रयास के बावजूद मुझे उस दिन की घटना को लेकर न कोई डॉक्यूमेंट मिले हैं न कोई जवाब. ऐसे में हमें मीडिया से मिली सूचनाओं पर ही निर्भर रहना पड़ा है. प्लीज नोट करें कि इस दुख की घड़ी में मुझ पर कई डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर करने के दबाव बनाया गया वो भी बिना किसी विवरण के और उन डाक्यूमेंट्स को पढ़ने का समय भी नहीं दिया गया."
बंद दरवाज़ों के अंदर मुझसे ज़बरदस्ती की गई

उन्होंने आगे लिखा, "इस मेन्टल और इमोशनल शॉक के दौरान मुझसे बंद दरवाज़ों के अंदर इन डाक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए ज़बरदस्ती की गई और मेरे बार बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी मुझे इन पेपर्स का कंटेंट नहीं बताया गया. और ये सब कुछ मेरे बेटे की मौत के एक महीने के अंदर किया गया." उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बेटे की मौत से जुड़े किसी भी तरह के आधिकारिक दस्तावेज या स्पष्टीकरण की बार-बार मांग की, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला.
ये सिर्फ एक दुर्घटना नहीं

रानी कपूर के वकील वैभव गग्गर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मेरी मुवक्किल को गहरा दुख है कि उनके बेटे की असमय मौत को केवल एक दुर्घटना या हार्ट अटैक बताकर टालने की कोशिश की जा रही है. जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती, वो शांत नहीं बैठेंगी."

हालांकि संजय कपूर की कंपनी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि रानी कपूर से किसी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर नहीं लिया गया है और कंपनी की एजीएम भी निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से ली जा रही है.
