कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लेती हैं. और जब से उन्होंने विकी कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की है तब से कौशल फैमिली की पंजाबी बहूरानी बनकर वो अक्सर फैंस का दिल जीत जाती हैं. वो अपनी सासू मां वीना कौशल (Veena Kaushal) ससुर शाम कौशल और देवर सनी कौशल संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. अब कैटरीना सासू मां के साथ प्रयागराज, महाकुंभ में डुबकी लगाने (Maha Kumbh 2025) पहुंची हैं और एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं.

एक तरफ विकी कौशल छावा (Chhaava) को मिल रही जबरदस्त सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं और कुछ समय पहले संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे, वहीं उनकी वाइफ कैटरीना कैफ भी संगम पहुंची (Katrina Kaif Visits Mahakumbh With Sasu Maa) हैं. उनके साथ विकी कौशल की मां और कैटरीना की सास भी नजर आईं.

प्रयागराज पहुंचकर कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद (Katrina Seeks Divine Blessings Of Spiritual Gurus) लिया, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. प्रयागराज पहुंचते ही कैटरीना और उनकी सास का तिलक लगाकर और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया. उन्होंने शिविर में प्रवचन भी सुना.

लुक की बात करें तो कैटरीना कैफ पीच कलर के सूट में नजर आईं. ट्रेडिशनल लुक में उनका सादगीभरा अंदाज बेहद लोगों को बेहद पसंद आया, वहीं उनकी सास ब्ल्यू रंग के सूट में बेहद सिंपल लुक में दिखीं.

कैटरीना ने यहां मीडिया से भी बातचीत की और कहा, "मैं बहुत लकी हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी. मैं सच में बहुत खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं. मुझे यहां की एनर्जी, खूबसूरती और हर चीज का महत्व पसंद है." कैटरीना की इस सादगी पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं और सासू मां के साथ कुंभ स्नान के लिए पहुंचने पर उन्हें एक बार फिर संस्कारी बहू का टैग दे रहे हैं और उनकी जीभरकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि विकी कौशल ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया था. छावा की रिलीज से पहले उन्होंने महाकुंभ मेले में भाग लिया था. वहीं अक्षय कुमार, राजकुमार राव-पत्रलेखा, तनीषा मुखर्जी, सोनल चौहान, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा जैसे तमाम फिल्मी सितारे भी महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं.
