Close

स‍िर ढंककर सासू मां के साथ शिर्डी पहुंचीं कैटरीना कैफ, साईं बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, कैटरीना के संस्कारी अवतार ने जीता फैंस का दिल (Katrina Kaif Visits Shirdi With Mom In Law, Offers Prayers At Shirdi Ke Sai Baba Temple, Netizens Call Her Perfect Bahu)

विकी कौशल (Vicky Kaushal) से शादी के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पूरी तरह देसी रंग में रंग गई हैं. वो सारे इंडियन फेस्टिवल तो पूरी तरह देसी अंदाज में मनाती ही हैं, कौशल फैमिली के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड भी शेयर करती हैं. फैंस को शादी के बाद का कैटरीना का ये संस्कारी अवतार बेहद पसंद आता है और यही वजह है कि फैंस इस कपल पर खूब सारा प्यार भी लुटाता है.

बी टाउन के फेमस कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी मनाकर लौटे हैं और अब नया साल शुरू होने से पहले कैटरीना शिर्डी के साईं बाबा के दरबार में पहुंची (Katrina Kaif Visits Shirdi) हैं, जहां उनकी सासू मां बीना कौशल Katrina Kaif's sasu maa Beena Kaushal) भी उनके साथ थीं.

कटरीना कैफ शादी के बाद अपने लुक्स से अक्सर लोगों को इम्प्रेस करती रहती हैं. शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने भी कटरीना एकदम ट्रेडिशनल लुक में पहुंची. सिंपल व्हाइट सलवार-कुर्ते में वो मंदिर पहुंचीं. उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था. उनके साथ में विकी कौशल की मां और उनकी सासू मां बीना कौशल भी थीं. वायरल वीडियो में कटरीना साईं बाबा के सामने श्रद्धा से सिर झुकाएं (Katrina Offers Prayers At Shirdi Ke Sai BabaTemple) और पूजा करती दिख रही हैं. कटरीना की ये तस्वीरें उनके फैन्स पेजेज पर वायरल हैं.

दर्शन के बाद श्री साईबाबा संस्‍था कि ओर से प्रशासकिय अधिकारी प्रज्ञा महांडुले-सिनारे ने कैटरीना का सम्मान किया. इस मौके पर मंदिर के प्रमुख विष्‍णु थोरात भी उपस्थित थे. इस दौरान मीडिया वालों ने कैटरीना से बातचीत करने की भी कोशिश की, लेकिन कैटरीना बिना उन्हें कोई जवाब दिए वहां से रवाना हो गईं. 

शिर्डी से लौटने के बाद कैटरीना सासू मां संग एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुईं. एयरपोर्ट पर उन्होंने पहले सासू मां को उनकी कार तक छोड़ा, उन्हें प्यार से गले लगाया, इसके बाद अपनी कार में बैठी. लोग अब कैटरीना के हर जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर परफेक्ट और संस्कारी बहू का दर्जा दे रहे हैं. हालांकि फैंस को इस मौके पर विकी कौशल की कमी भी महसूस हो रही है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/