- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
क्या आपने कैटरीना कैफ की ख़ूबसूर...
Home » क्या आपने कैटरीना कैफ की ख़...
क्या आपने कैटरीना कैफ की ख़ूबसूरत बहन इसाबेल को देखा है? पुलकित सम्राट के साथ ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में आएंगी नज़र… (Katrina Kaif’s Sister Isabelle’s First Look ln ‘Suswagatam Khushaamadeed’)

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी अपनी बहन की तरह ही बेइंतहा ख़ूबसूरत और मासूम दिखती हैं. दोनों बहनों की आपस में बेहतरीन ट्यूनिंग है. अक्सर कैटरीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहन के साथ की ख़ूबसूरत पलों को साझा करती हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी ज़बर्दस्त है. अब इसाबेल के अभिनय के जलवे को जल्दी हम देखेंगे और उनका साथ निभाएंगे स्मार्ट एक्टर पुलकित सम्राट.
वैसे इसाबेल फिल्मों में अपनी सेकंड इनिंग शुरू कर रही हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने साल 2014 में सलमान खान के बैनर तले एक फिल्म में काम किया था. लेकिन इस बार वे पुलकित सम्राट के ऑपोजिट आ रही हैं और फिल्म का नाम भी बड़ा ही प्यारा और दिलचस्प है ‘सुस्वागतम खुशामदीद’. पुलकित सम्राट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसाबेल के साथ फिल्म का ख़ूबसूरत फर्स्ट लुक शेयर किया. इसमें वे अमर के क़िरदार में है, वही इसाबेल नूर की भूमिका में. नाम के साथ ही फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है.
इसाबेल ने इसके पहले एक वीडियो माशाअल्लाह में भी अपने अदाओं की जादूगरी दिखाई थी. सुस्वागतम खुशामदीद के अलावा इसाबेल के हाथ में और भी कई प्रोजेक्ट हैं. एक फिल्म तो सलमान खान के बैनर तले ही बन रही है, जिसमें उनके साले आयुष शर्मा के साथ वे नज़र आएंगी.
पुलकित ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ दिलचस्प अंदाज़ में तुकबंदी के साथ कहा कि “नमस्ते-आदाब अब जल्द ही होगी आपसे मुलाक़ात..” और सुस्वागतम खुशामदीद का फर्स्ट लुक शेयर किया. इस पर उनकी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा और कैटरीना कैफ ने भी प्रतिक्रिया दी. इसके एक दिन पहले भी पुलकित ने इसाबेल के साथ एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की थी, पर उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था. उन्होंने लोगों से अंदाज़ा लगाने के लिए कहा था कि बताएं कि फिल्म में उनकी को-स्टार कौन है? चलिए देखते हैं, इसाबेल की पुलकित और बहन कैटरीना के साथ की ख़ूबसूरत तस्वीरें…
Namaste – Aadaab
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) January 21, 2021
Ab hogi jaldi aapse mulaqaat! Presenting the first look of #SuswagatamKhushaamadeed@director_dhiraj #IsabelleKaif @endemolshineind @insiteindia @yellowant2019 @ManishKishorre @akki_rockz @anantagg @nishantdayal @Abhishek_S_Rege pic.twitter.com/s5pgSrbG6e