Close

हिंदी में जानें ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ के बारे में इसके दिलचस्प ट्रेलर से… (Know About Angrezi Medium Film From Its Interesting Trailer…)

“हिंदी से अंग्रेज़ी तक का सफ़र आख़िर तय कर ही लिया...” इरफान ख़ान ने इस उद्गार के साथ अपनी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम के ट्रेलर के बारे में बताया, जो आज रिलीज हुआ. Angrezi Medium Film https://twitter.com/irrfank/status/1227515479704657922   हम सभी जानते हैं कि हिंदी मीडियम फिल्म को उसके यूनीक कॉन्सेप्ट के कारण अपार सफलता मिली थी. हर किसी ने उसे पसंद किया था. उस पर इरफान ख़ान की उम्दा अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था. इसी फिल्म की अगली कड़ी के रूप में यानी इसकी सीक्वल है अंग्रेज़ी मीडियम. इरफान ख़ान तो है ही इसमें, बस अन्य कलाकार बदल गए हैं और कई दिलचस्प क़िरदार जुड़ गए हैं, जैसे- करीना कपूर, राधिका मदान, डिंपल कापड़िया, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा, पूर्वी जैन आदि. https://twitter.com/irrfank/status/1227827864101212160 होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी अंग्रेज़ी मीडियम जहां हंसाती-गुदगुदाती है, वहीं कई जगहों पर गंभीरता से सोचने के लिए भी मजबूर कर देती है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान का भी अच्छा साथ मिला है. संगीत का जादू गुरु रंधावा, तनिष्क बागची, सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा का है, जो फिल्म को गति प्रदान करता है. फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी. हिंदी मीडियम फिल्म ने जहां लोगों की सोच पर करारा कटाक्ष किया था, वहीं अंग्रेज़ी मीडियम भी वही कहानी दोहराती है, पर अलग अंदाज़ में. आज भी हम अंग्रेज़ी की ग़ुलामी से उबर नहीं पाए हैं. हास्य व्यंग्य से भरपूर यह फिल्म भारतीयों की मानसिकता कोे बख़ूबी दर्शाती है. आज ट्रेलर आने से पहले कल इरफान ख़ान ने एक भावनात्मक वॉइस ओवर वीडियो अपने प्रशंसकों से साझा किया था. इसमें उन्होंने ने स्वास्थ्य के कारण फिल्म का प्रमोशन न कर पाने की मजबूरी बताई. साथ ही उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी एंडोक्रॉइन ट्यूमर के बारे में भी बताया, जिसके कारण वे लंबे समय से अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी बातों में ज़िंदगी और अपनी सोच के प्रति उनका दार्शनिक अंदाज़ भी बख़ूबी नज़र आया. उनके इस इमोशनल नोट ने हर किसी को भावुक कर दिया. इससे फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रहे. https://twitter.com/irrfank/status/1227815386114117632 ऋतिक रोशन ने तो इरफान को बधाई दी फिल्म के लिए. साथ ही उनके सेहत के लिए दुआ भी की. वरुण धवन ने भी उनके जज़्बे को सलाम किया और मूवी की तारीफ़ करते हुए शुभकामनाएं दीं. करीना कपूर ने भी इरफान के साथ काम करते हुए ख़ुशी प्रकट की थी और उनकी अदाकारी के बेइंतहा तारीफ़ की थी. https://twitter.com/iHrithik/status/1227494846794891266 https://twitter.com/Varun_dvn/status/1227496303635992582   Angrezi Medium Film कैंसर की बीमारी में सबसे अहम् भूमिका इंसान की सकारात्मक सोच निभाती है. यदि आप पॉज़िटिव रहते हैं, तो इसके हर मुश्किल दौर से संघर्ष के साथ ही सही उबर जाते हैं. इसका बेहतरीन उदाहरण रहे हैं- सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोईराला, लिज़ा रे, ऋषि कपूर आदि. इसलिए इरफान ख़ान को सभी का ख़ूब प्यार, शुभकामनाएं और दुआएं हमेशा ही मिलती रही है. जब मार्च 2018 में उन्होंने अपनी इस दुर्लभ गंभीर बीमारी का ज़िक्र किया था. तब हर तरफ़ से सहानुभूति, हौसलाअफ़ज़ाई, आशावादी रहने की लहर सी चल पड़ी थी. हर किसी ने उन्हें हिम्मत दी. कई सितारों ने तो आगे बढ़कर उनकी आर्थिक मदद भी की. हमें भी यक़ीन ही नहीं पूरा विश्‍वास है कि इरफान ख़ान इससे उबर जाएंगे. और जल्द ही अपनी फिल्मी पारी को एक ऊंची उड़ान देंगे. Angrezi Medium Film फ़िलहाल अंग्रेज़ी मीडियम की कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर ट्रेलर का लुत्फ़ उठाएं. https://youtu.be/rzlfeocUVhI यह भी पढ़ेबिग बॉस 13ः सारे गिले-शिकवे भूलकर रश्मि देसाई की मां ने मनाया बेटी का जन्मदिन (BB 13: Rashami Desai’s Mom Rasila Celebrates Her Daughter’s Birthday With Family And Friends)

Share this article