Close

दर्शकों को हंसाने के लिए नए सीज़न के साथ जल्द ही वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा शो’, इसे लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात (Know What Krushna Abhishek Said About The Forthcoming Kapil Sharma Show)

दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने के लिए नए सीज़न के साथ जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' वापसी करने वाला है. एक इंटरव्यू में कॉमेडियन, एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस शो की वापसी को लेकर चर्चा की है. दरअसल, छोटे पर्दे के हिट शो 'द कपिल शर्मा शो' फरवरी के दूसरे हफ्ते में बंद हो गया था और शो को बंद करने की घोषणा के दौरान यह भी बताया गया था कि जल्द ही यह शो नए अंदाज़ में फिर से पर्दे पर वापसी करेगा. ई-टाइम्स से इंटरव्यू के दौरान इस शो में सपना की भूमिका निभाकर लोगों को हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक ने कहा है कि टीम मई में 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न के साथ वापसी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि शो में कुछ नए एडिशन भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

Krushna Abhishek and Kapil Sharma
Photo Credit: Instagram

कृष्णा अभिषेक के मुताबिक, यह शो मई महीने में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टीवी पर वापसी करेगा, लेकिन इसकी सही तारीख फिलहाल फाइनल नहीं हुई है. नए सीज़न में सेट से लेकर कई चीज़ें दर्शकों के लिए बिल्कुल नई होने वाली है. एक्टर ने बताया कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीज़न में हमारे पास एक नया सेट होगा. इसके साथ ही कुछ नए एडिशन होंगे और इस शो से जुड़ी अच्छी खबर में आपको जल्द ही दूंगा. यह भी पढ़ें: दूसरी बार पापा बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म, ट्विटर पर शेयर की खुशखबरी (Kapil Sharma and Ginni Chatrath blessed with a baby boy, Shares Good News On Twitter)

Krushna Abhishek
Photo Credit: Instagram

कृष्णा अभिषेक ने आगे बताया कि वो इस शो को और शो में उनके द्वारा निभाए जा रहे सपना के किरदार को काफी मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सेट पर बहुत मस्ती करते थे और हमें कभी यह एहसास ही नहीं होता था कि पूरा दिन कितनी जल्दी से बित जाता था. मैंने और कपिल शर्मा ने फोन पर बहुत चर्चा की, हम दोनों चाहते हैं कि शो जल्दी से लौट आए. कपिल और मैं शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि नए सीज़न में हम नई चीज़ें करेंगे.

Kapil Sharma Show
Photo Credit: Instagram

कपिल के ह्युमर की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा कि कपिल एक बहुत ही क्रिएटिव व्यक्ति हैं. जहां तक ह्युमर का संबंध है, वह बहुत शार्प हैं और उनका दिमाग़ काफी तेज़ है. हालांकि पूरी टीम एक साथ बैठकर फैसला करने वाली है कि सभी को क्या करना है, लेकिन हम वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Kapil Sharma Show
Photo Credit: Instagram

दरअसल, शो के बंद होने की खबरें सामने आने के बाद ट्विटर पर एक सेशन में फैन्स और फॉलोअर्स के साथ सवाल-जवाब के दौरान जब एक फैन ने कपिल शर्मा से पूछा था कि क्या उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ-एयर जा रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा था कि कुछ समय के लिए शो बंद होने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुज़ारना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: चलना सीख रही हैं बेबी अनायरा, कपिल शर्मा ने शेयर किया अपनी लाड़ली का क्यूट वीडियो (Baby Anayra is Learning To Walk, Kapil Sharma Shares a Cute Video of His Daughter)

Kapil Sharma
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेबी बॉय को जन्म दिया है और शो से ब्रेक लेकर कपिल पत्नी व बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं, लेकिन जल्द ही वो एक बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए वापस लौट रहे हैं. इस शो में अर्चना पूरन सिंह, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं.

Share this article