बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) कुछ दिन पहले ही ओटीटी पर पर रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में है. हर तरफ से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने फिल्म को सोशल मीडिया पर 'टॉप 10' ट्रेंडिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट में नंबर 1 की लिस्ट में शामिल कर दिया है.
हालांकि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन हर एक्टर ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि फिल्म देखने के बाद भी सभी लोगों के दिलोदिमाग पर छाए रहते हैं. खासकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), जिन्होंने फूल (Phool Kumari of Laaptaa Ladies) का किरदार निभाया है, ने अपने काम और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है. आइए जानते हैं कौन हैं 'फूल' नितांशी गोयल और उनके एक्टिंग के करियर के बारे में.
नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने 9 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने 'नागार्जुन: एक योद्धा', 'कर्मफल दाता शनि', 'इश्कबाज', 'डायन', 'पेशवा बाजीराव' और कई अन्य टीवी शोज में काम किया है. टीवी शोज के अलावा, नितांशी 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'इंदु सरकार', 'हुड़दंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
नितांशी अभी सिर्फ 16 साल की हैं और इतनी छोटी उम्र में ही उन्होंने इतनी लापता लेडीज जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया.
नितांशी गोयल बताती हैं कि जब उन्हें 'लापता लेडीज़' में 'फूल कुमारी' की भूमिका के लिए ऑडिशन देने का ऑफर मिला, तो उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि फ़िल्म आमिर ख़ान के प्रोडक्शन में बन रही है और किरण राव इसका डायरेक्शन कर रही हैं. "जब मैंने तीन लंबे सीन पढ़े, मैं बस इसका हिस्सा बनना चाहती थी. मैंने पूरी रात इस प्रोजेक्ट के लिए रिहर्सल किया और पुरानी फ़िल्में देखीं और सुबह फूल की तरह तैयार हो गई, मेरे पास तो साड़ी भी नहीं थी, किसी तरह का लहंगा दुपट्टा पहनकर ऑडिशन दिया."
नितांशी ने आगे बताया, "ऑडिशन के कुछ घंटों के बाद ही मुझे कॉल आया कि किरण मैम और आमिर सर आपसे लंच पर मिलना चाहते हैं. पहले तो मुझे लगा कि यह एक स्पैम कॉल है. लेकिन उन्होंने मुझे अश्योर किया कि यह आमिर खान ही हैं और मैं हैरान थी, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था. मैं उनसे मिलने से पहले बहुत घबराई हुई थी. उन्होंने कहा, आपने क्या कमाल का ऑडिशन दिया है. उन्होंने मेरी मां से कहा आपके पास हीरा है.
इसके बाद नितांशी ने अपने किरदार को रियल बनाने के लिए खूब मेहनत की. उनका स्किन टोन बहुत ही फेयर है, इसलिए चेहरे पर टैनिंग के लिए उन्होंने तीन महीने तक रोज़ाना 2-3 घंटे धूप में बिताए, ताकि वो फूल के कैरेक्टर के साथ न्याय कर सकें. शूटिंग के बाद उन्हें अपनी असली स्किन पाने में लगभग पांच महीने लग गए.
एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही नितांशी गोयल एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा 10 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाली सबसे कम उम्र की इंडियन हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्मी नितांशी गोयल ने 2015 में 'मिस पैंटालून जूनियर फैशन आइकन' का खिताब जीता था. वो कई फैशन शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं और कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल नितांशी लापता लेडीज की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं और बेहद खुश हैं.