वसंत का मौसम बेहद खुशनुमा होता है, क्योंकि इस मौसम में प्रकृति सबसे सुंदर नज़र आती है और हर तरफ फूलों की बहार दिल को खुश कर जाती है. वसंत के मनमोहक मौसम के प्रति आकर्षित होने से बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी खुद को नहीं बचा सकीं. जी हां, रंग-बिरंगी फूलों की छटा को देखकर मलाइका अरोड़ा फूल चोर बन गईं और खूबसूरत फूलों को चुराने लगीं. फूलों की चुराते हुए एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने बोगनवेलिया के खूबसूरत फूलों को देखा और उन्हें तोड़ने से खुद को नहीं रोक पाईं. बस फिर क्या था एक्ट्रेस ने कैंची चलाकर झट से उन खूबसूरत फूलों को चुरा लिया. फूल चोर मलाइका ने खुद अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो फूल लिए हुए नज़र आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'फूल चोर… वसंत आ गया है…' अब उनकी यह तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मलाइका के फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: तो यहां से चुराया है सलमान खान ने ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का पोस्टर (Salman Khan has copied poster of His Movie ‘Radhe’ from here)
मलाइका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस के हाथों में बोगेनवेलिया के फूलों के साथ एक कैंची भी दिखाई दे रही है. इस कैंची से उन्होंने इन खूबसूरत फूलों को काटकर चुराए हैं. फोटो में मलाइका के बैकग्राउंड में ढेर सारे फूल दिख रहे हैं. आपको बता दें कि फैन्स तो इस तस्वीर को शानदार बता ही रहे हैं, लेकिन फूल चोर बनीं मलाइका की इस फोटो को देखकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाईं. उन्होंने मलाइका की फोटो को लाइक करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
इससे पहले हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपना एक हॉट वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया था. यह वीडियो मलाइका ने जिम में वर्कआउट के दौरान लिया था, जिसमें वो अपने जिम में कमर हिलाते हुए नज़र आ रही हैं. हॉट पैंट और क्रॉप टॉप में मलाइका अपनी कमर हिलाते हुए गजब का डांस करती दिखीं. उनके डांस वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया और उनका यह डांस वीडियो काफी सुर्खियों में रहा.
मलाइका के करियर की बात करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर का आगाज़ किया था, इसके बाद वो वीडियो एल्बम में नज़र आईं और एक बेहतरीन डांसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उन्हें फिल्मों एक्टिंग करते हुए भी देखा जा चुका है. मलाइका ने सबसे पहले बाली सागू के पंजाबी गाने 'गोरे नाल इश्क मीठा' में नज़र आई थीं, जिसके बाद फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान के साथ चलती ट्रेन की छत पर 'छईंया-छईंया' गाने पर डांस करके मलाइका रातों-रात स्टार बन गईं. मलाइका एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग के लिए पहचानी जाती हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 5 पावर कपल्स, जो रियल लाइफ में बिज़नेस पार्टनर्स भी हैं (5 power couples of Bollywood who are successful business partners in real life)
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं.