चलिए आज बनाते हैं आम से बनने वाली बेहद टेस्टी और लज़ीज स्वीट डिश-

सामग्री:
- आधा-आधा कप फ्रेश क्रीम, पिघली हुई वाइट चॉकलेट और मैंगो प्यूरी
- 1 टीस्पून अगर-अगर
विधि:
- सारी सामग्री को मिक्स कर लें. 5-7 मिनट तक आंच पर पकाएं.
- गाढ़ा होने पर आंच बंद कर दें.
- ग्लास वाले बाउल में डालकर 8-10 घंटे सेट होने के लिए फ्रीजर में रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied