टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. लगातार उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार तरीके से बढ़ती जा रही है. वैसे तो मौनी के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है, लेकिन कई बार यही फैंस अपने चहीते स्टार के लिए आफत भी बन जाते हैं. हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो अपने फैंस की वजह से परेशान हो गईं. एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने उन्हें बुरी तरह से घेर लिया. उनके साथ सेल्फी लेने को उतावले हो गए और मौनी को ठेस पहुंचा गए.
दरअसल मौनी रॉय (Mouni Roy) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने चाहने वालों के बीच में फंस गई हैं. मौनी के इस वीडियो को Voompla ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ की वजह से मौनी काफी परेशान लग रही हैं, क्योंकि फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है, ना सिर्फ एक्ट्रेस के साथ धक्का मुक्की हुई बल्कि फैंस मौनी को छूने की भी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को कूल रखने की भरपूर कोशिश की है. देखें मौनी का ये वायरल वीडियो -
मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ ये सब सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने में लगे हैं. दरअसल मौनी मुंबई के एक स्टूडियो में डबिंग के लिए गई हुई थीं. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक लड़की होने के नाते उस समय मौनी कितनी असहज महसूस कर रही होंगी. लेकिन फैंस को कौन समझाए. वो तो बस अपने चहीते सिलेब्स को देखकर बेकाबू हो ही जाते हैं. इस वीडियो में मौनी अकेली नज़र आ रही हैं. उनके साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले हर यूज़र का यही कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए.
मौनी रॉय (Mouni Roy) एक सिलेब्रिटी होने से पहले एक महिला हैं. ऐसे में हर किसी को इसकी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ऐसी पहली सिलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें फैंस की वजह से परेशानी हुई हो. आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में कई बार सिलेब्स अपना आपा खो देते हैं और फैंस की क्लास लगा देते हैं, लेकिन मौनी ने ऐसा कुछ नहीं किया.
मौनी रॉय (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस फिल्म में मौनी के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे स्टार नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ इसी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ऐसे में रणआलिया के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.