Close

‘मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं न’, मीडिया के सामने आते ही शाहरुख खान के लाडले आर्यन ने जीता दिल, मां को दी प्यार वाली झप्पी, कही दिल छू लेनेवाली बात  (‘Mujhse mistake ho jaaye…toh papa hain na’ Aryan Khan speech goes Viral, King Khan’s Thank you speech for Mom is winning hearts)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अपनी मच अवेटेड सीरीज सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Ba***ds of Bollywood) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस सीरीज़ का प्रीव्यू बीते दिन एक ग्रैंड इवेंट (Ba***ds of Bollywood preview event) में लॉन्च हुआ, जिसमें अपने बेटे को सपोर्ट करने के लिए शाहखान खान और गौरी खान (Gauri Khan) दोनों पहुंचे हुए थे. इस सीरीज से आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, वे एक्टर नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं.

आर्यन खान (Aryan Khan) इस प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में पहली बार मीडिया से रूबरू हुए, हालांकि वो थोड़े नर्वस दिखे, लेकिन उन्होंने जिस तरह खुलकर अपनी फीलिंग्स बयां की, वो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Aryan Khan's speech goes viral) हो रही है. लोग आर्यन की सिम्पलीसिटी की तारीफ कर रहे हैं.

इस इवेंट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे. आर्यन ने भी अपने पापा पर भरोसा जताते हुए कहा कि कुछ गलती होगी तो 'पापा हैं न'. पापा के लिए आर्यन की ये स्पीच लोगों का दिल जीत रही है.

आर्यन खान ने कहा, "आज मैं बहुत नर्वस हूं, क्योंकि मैं पहली बार आप सबके सामने स्टेज पर आया हूं और इसलिए मैं दो दिन और तीन रातों से यह स्पीच बार-बार लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. मैं इतना नर्वस हूं कि मैंने टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवाया है. अगर लाइट चली जाए तो मैं कागज के टुकड़े पर भी लिखकर लाया हूं और टॉर्च साथ में लाया हूं." आर्यन ने आगे कहा, "तब भी मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं न और अगर इस सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो प्लीज मुझे माफ कर देना, यह मेरा पहला मौका है." इसके बाद शाहरुख खान बेटे आर्यन की स्पीच वाली स्क्रिप्ट का पेज अपनी बैक पर चिपकाकर लेकर आए. बाप-बेटे की ये बॉन्डिंग देख लोग इम्प्रेस हो रहे हैं.

इतना ही नहीं, इसके बाद आर्यन ने जिस तरह अपनी मॉम गौरी खान को स्टेज पर वेलकम किया, वो देखकर भी लोग आर्यन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आर्यन ने मां को स्टेज पर बुलाने से पहले कहा, "'और अब मैं अपनी मां को स्टेज पर बुलाना चाहूंगा जो ये शो प्रोड्यूस कर रही हैं. और सबसे इम्पॉर्टेंट उन्होंने मुझे प्रोड्यूस किया है." इसके बाद आर्यन ने मां को प्यार से हग किया और उन्हें स्टेज पर ले आए. आर्यन का मां के लिए ये जेस्चर देखकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.

शाहरुख खान ने भी अपने बेटे को इंट्रोड्यूस करने के लिए अपने अंदाज में स्पीच दी. किंग खान ने कहा कि मैं बेटे पर गर्व नहीं करता, बल्कि हर चीज के लिए शुक्रगुजार महसूस करता हूं. उनका काम पसंद आए, तो तालिया बजाइएगा, उन तालियों में थोड़ी सी दुआ रखिएगा. जो प्यार मुझे दिया है, उसका 10, 20, 40,100, 150 गुना प्यार उसे देना."

आर्यन और शाहरुख खान के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और कह रहे हैं, जैसे पापा वैसे बेटा. एकदम सेम.

आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. शो का ट्रेलर बेहद दमदार है, जिसमें बॉलीवुड को दिखाया गया है. इसमें कहा जाता है कि कुछ लोग हीरो के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं. इसमें कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी है. प्रीव्यू देखकर लग रहा है कि आर्यन खान का ये खूब एकदम फिल्मी और रोमांचक है, जिसे देखने में दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/