Close

‘जब उसे ब्रेस्ट फीडिंग कराती हूं तो वो चेहरे को टच करती है और ….’ आलिया भट्ट ने शेयर किया बेटी राहा की नई आदत, बताया इसे लाइफ का बेस्ट मोमेंट (My daughter started touching my face when I am breastfeeding him, Says- This is the best thing that’s ever happened)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मां बनकर बेहद खुश हैं. वो अपनी बच्ची राहा कपूर (Raha Kapoor) की प्राउड मॉम हैं और बेटी के जन्म के बाद से ही मदरहुड फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि वो डिलीवरी के बाद काम पर लौट चुकी हैं और वर्क व पर्सनल लाइफ को बहुत अच्छी तरह से मैनेज कर रही हैं, साथ ही बेटी राहा के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

राहा जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं, आलिया को हर दिन मदरहुड का नया एक्सपीरियंस हो रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने इस मदरहुड (Alia Bhatt on motherhood) एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की और राहा के साथ बिताए बेहद क्यूट पलों की बातें शेयर की. साथ ही उन्होंने राहा की नई आदत के बारे में भी बताया.

इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि इस हफ्ते उनके साथ सबसे अच्छी चीज क्या हुई, तो आलिया ने बताया, "राहा अब मेरा चेहरा छूने लगी है. अब जब मैं उसे फीड कराती हूं, तो वह बस एक मिनट बाद वह मेरी तरफ देखती है और मेरे चेहरे को छूना शुरू कर देती है. हम दोनों के बीच ये रोमांटिक पल होता है. ये मेरे लाइफ का बेस्ट मोमेंट होता है."

आलिया भट्ट ने ये भी बताया कि मां बनने के बाद उनमें और ज्यादा धैर्य आ गया है. उन्होंने कहा, "राहा के साथ मेरा हर दिन एक नया दिन है. हर दिन एक नए जेस्चर और एक नए एक्सप्रेशन का अनुभव होता है. मां बनने के बाद सबसे अच्छी चीज जो मैंने सीखी है, वह है धैर्य. मैं हमेशा से एक इम्पेशन्ट इंसान रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बच्चा और मदरहुड आपको आपको स्थिर और शांत बना देता है. यह वास्तव में आपको आंतरिक शक्ति देता है."

आलिया ने बताया कि वे राहा को अलग-अलग निकनेम से बुलाती हैं. मुझे उसे 'पम्पकिन' और 'पुडिंग', 'कैपेचिनो' प्यार से जो भी अच्छा लगे उस नाम से उसे पुकारना बेहद पसंद है."

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पिछले साल अप्रैल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिनों महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. पिछले साल नवंबर में आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया था जिनका नाम रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने राहा कपूर (Raha Kapoor) रखा है.

Share this article